जनसुनवाई के आवेदनों का निराकरण सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ करें-कलेक्टर
अशेाक नगर
जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ करना सुनिश्चित करें। साथ ही बिजली,पानी,आवास एवं राशन की समस्याएं तुरंत निराकृत करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती आर.उमामहेश्वरी ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जिला अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती आर.उमामहेश्वरी द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों से अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर आने आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना। साथ ही आवेदकों द्वारा बताई गई समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में 87 आवेदकों ने अपनी समस्या एवं शिकायत के आवेदन कलेक्टर के समक्ष दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,संयुक्त कलेक्टर श्री रमेश पाण्डे एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम जाजनखेडी निवासी अवधेश लोधी द्वारा शासकीय खेल मैदान की भूमि से अतिक्रमण हटवाए जाने,ग्राम पिपरेसरा निवासी हीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा एएनएम की नियुक्ति किए जाने,ग्राम पिपरई निवासी संगीता बाई द्वारा 06 माह से राशन न दिए जाने,ग्राम तूमैन निवासी अशोक बसोर द्वारा मुआवजा राशि दिलाए जाने,ग्राम जरोदा निवासी नरेश आदिवासी द्वारा बीपीएल राशन कार्ड की खाद्यन्न पर्ची बनवाए जाने,अशोकनगर निवासी तुलराम द्वारा बिजली का बिल कम किए जाने,ग्राम चरोदा निवासी मीराबाई आदिवासी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने,ग्राम महुआलपुर निवासी दौलत अहिरवार द्वारा जमीन का पट्टा कम्प्यूटर पर अमल कराए जाने, राजपुर निवासी नत्थू द्वारा कुए का मुआवजा दिलाए जाने,अशोकनगर निवासी सीमा बाल्मिक द्वारा 04 माह का वेतन दिलाए जाने,ग्राम मढ़ी निवासी नंद किशोर शर्मा द्वारा बी.पी.एल सूची मे नाम जोडे संबंधी आवेदन प्राप्त हुए है ।