भोपालमध्य प्रदेश

RGPV विद्यार्थी दिखाएंगे गणतंत्र दिवस परेड में अपने जौहर

भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यूआईटी के 1 एमपीसीटीआर के दो एनसीसी कैडेट चिन्मय जोशी और सार्जेंट पारुल प्रजापति को एनसीसी मुख्यालय ने उनके प्रदर्शन के आधार पर राजपथ पर 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और डीजी प्रशस्ति पत्र के लिए चयनित किया है। चिन्मय ने भोपाल में एक माह तक आयोजित प्री-आरडीसी एनसीसी शिविर में सभी मापदंडो पर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

वहीं सार्जेंट पारुल को महत्वपूर्ण योगदान के लिए डीजी प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2021 के लिए देश भर से कुल 142 एनसीसी पर्सनल को ये सम्मान प्रदान किया गया है। इसमें सार्जेंट पारुल भोपाल ग्रुप में इस सम्मान को प्राप्त करने वाली एक मात्र महिला केडेट है। उन्हें सम्मान स्वरूप राशि 2500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। आरजीपीवी कुलपति प्रो. सुनील कुमार, यूआईटी संचालक प्रो. सुधीर सिंह भदौरिया, कुलसचिव आरएस राजपूत, एनसीसी समन्वयक डॉ.शशिरंजनअकेला, कमांडिंग आॅफिसर सुरेंद्र कुमार बिरजानिया एवं एनसीसी अधिकारी डॉ. कौस्तुभ द्विवेदी और प्रोफेसरों ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button