आज से चार दिन के लिए उज्जैन में रहेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत आज से चार दिन तक उज्जैन में रहेंगे । इस दौरान वे मालवा-निमाड़ क्षेत्र में संघ कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति को लेकर कुछ बैठक भी करेंगे। जिसमें सबसे प्रमुख बैठक मालवा प्रान्त के कार्यकर्ताओं की मानी जा रही है। यह बैठक रविवार को होगी। वहीं 22 फरवरी को उज्जैन के चिंतामण गणेश मार्ग पर नव निर्मित विद्या भारती के प्रांतीय कार्यालय ‘ विक्रमादित्य भवन’ का लोकार्पण करेंगे।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज शाम उज्जैन आएंगे। भागवत 20 फरवरी को सुबह इस्कान मंदिर में दर्शन करेंगे इसके बाद इस्कान परिसर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रान्त के कार्यकतार्ओं की बैठक करेंगे। बैठक में आगामी 3 वर्षों में होने वाले कार्य विस्तार की योजना पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही पर्यावरण, सामाजिक समरसता और एकात्मता पर समाजजनों के साथ मिलकर किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा करेंगे। साथ ही मालवा प्रान्त के सभी प्रचारकों के साथ संवाद करेंगे। ऐसा भी माना जा रहा है कि उनके उज्जैन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों के अलावा प्रदेश भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी भी उज्जैन पहुंचकर मोहन भागवत से मुलाकात कर सकते हैं। भागवत संघ की बैठकों के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
संघ का गढ़ रहा है उज्जैन
संघ प्रमुख मोहन भागवत लगातार उज्जैन आते रहे हैं। संघ प्रमुख का उज्जैन से काफी लगाव है। विद्या भारती द्वारा प्रदेश भर में शैक्षणिक कार्यों से जुड़ी संस्थाएं और स्कूल संचालित किए जाते हैं। इसका प्रांतीय कार्यालय उज्जैन में बनाया गया है। संघ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उज्जैन पूरे प्रदेश का हृदय स्थल है। यहां पर सभी लोग आते रहते हैं इसलिए प्रांतीय कार्यालय उज्जैन में बनाया गया है।