सलकनपुर मंदिर समिति ने अपनाया बंद कमरे में बैठक करने का फॉर्मूला!

- इस बार भी चैत्र नवरात्र को लेकर बुलाई अचानक बैठक, मंदिर समिति के सदस्यों को ही एक घंटे पहले दी गई सूचना, मंदिर समिति, कलेक्टर-एसपी सहित भाजपा के नेताओं की रही उपस्थिति, लेकिन मीडिया से बनाई दूरियां

सीहोर। 2 अप्रैल से शुरू हो रही चेत्र नवरात्रि को लेकर सलकनपुर मंदिर समिति एवं जिला प्रशासन ने एक बार फिर बंद कमरे में बैठक कर ली और महत्वपूर्ण निर्णय ले लिए। बैठक भी अचानक से बुलाई गई। मंदिर समिति के सदस्यों को ही एक घंटे पहले सूचना दी गई कि आज बैठक है। वे भागते-दौड़ते बैठक में पहुंचे। इस बार बैठक में कई भाजपा नेताओं को भी दूर रखा गया। अब कई भाजपा नेता इसका दबी जुवां में विरोध भी जता रहे हैं। सलकनपुर मंदिर समिति द्वारा बंद कमरे में बैठक करने का फार्मूला ही अपना लिया गया है। इसमें यहां के व्यापारियों को भी दूर रखा जा रहा है।
सलकनपुर मंदिर समिति द्वारा सलकनपुर मेला एवं नवरात्रि से पहले बैठक की जाती है। इसमें कलेक्टर, एसपी सहित भाजपा के नेताओं को बुलाया जाता है। बैठक में यहां की व्यवस्थाओं को लेकर, पुलिस प्रशासन की तैयारियों सहित यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर चर्चाएं होती हैं। इस बार भी चैत्र नवरात्र से दो दिन पहले ताबड़तोड़ तरीके से बैठक बुला ली गई। बैठक को लेकर बताया जा रहा है कि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर अमावस्या की तैयारियों को देखने आंवलीघाट पहुंचे थे। इसकी सूचना जब समिति अध्यक्ष को लगी तो मंदिर समिति ने भी बैठक बुलाकर अपनी औपचारिकता पूरी कर ली। बंद कमरे में हुई बैठक को लेकर भाजपा नेताओं ने भी दबी जुवां से अपना विरोध दर्ज कराया है और इस व्यवस्था को सुधारने की नसीहत भी दी है।
अधिकारियों की लगाई ड्यूटी-
इधर देवी धाम सलकनपुर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। समस्त अधिकारियों को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहकर बुधनी एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया को आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। एक अप्रैल को मप्र विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री हेमंत मोतियानी, जिला पंचायत के सहायक परि. अधिकारी हदेश राठौर एवं जलसंसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री प्रियंका भंडारी की ड्यूटी रात्रि 9 से प्रात: 6 बजे तक सीढ़ी मार्ग पर लगाई गई है।
2, 5 एवं 8 अप्रैल को इनकी रहेगी ड्यूटी-
नवरात्री पर्व के दौरान 2, 5, एवं 8 अप्रैल को उद्योग केन्द्र प्रबंधक मनीष अलावा, उपसंचालक श्रवण पचौरी की ड्यूटी प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक सीढ़ी मार्ग पर एवं मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री सीके पंवार, जिला परियोजना समन्वयक विकास बाघाड़े की ड्यूटी दोपहर 2 रात्रि 10 बजे तक सीढ़ी मार्ग पर, पीयूआई के कार्यपालन यंत्री संजय पाठक एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक हिरेन्द्र कुशवाह की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से अगले दिवस 6 बजे तक सीढ़ी मार्ग पर, मतस्य विभाग के सहायक संचालक भारत मीना की ड्यूटी प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक मंदिर परिसर में, जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी की ड्यूटी 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मंदिर परिसर में, एसडीओ लोक निर्माण विभाग बुधनी नृपेन्द्र पटेल की ड्यूटी रात्रि 10 से अगले दिवस 6 बजे तक मंदिर परिसर में लगाई गई है।
3, 6 एवं 9 अप्रैल को ये अधिकारी करेंगे ड्यूटी-
नवरात्री के दौरान 3, 6 एवं 9 अप्रैल को कार्यपालन यंत्री ग्रा. यां. सेवा एमसी अहिरवार एवं महिला बाल विकास के विनोद दीवान की ड्यूटी प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक सीढ़ी मार्ग पर, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल नसरूल्लागंज के कार्यपालन यंत्री अभय गोपी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी नरेन्द्र लोधी की ड्यूटी दोपहर 2 रात्रि 10 बजे तक सीढ़ी मार्ग पर, कार्यपालन यंत्री अत्यवसायी संजीव कुमार धुर्वें एवं उद्योग विभाग प्रबंधक अनुराग वर्मा ड्यूटी रात्रि 10 बजे से अगले दिवस 6 बजे तक सीढ़ी मार्ग पर, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग दिव्या राय की ड्यूटी प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक मंदिर परिसर में, सहायक संचालक उद्यान राजकुमार सगर की ड्यूटी दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक मंदिर परिसर में, विद्युत मंडल आष्टा के प्रडीई. इन्द्रपाल नर्गेंश की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से अगले दिवस 6 बजे तक मंदिर परिसर में लगाई गई है।
4, 7 एवं 10 अप्रैल को ड्यूटी-
नवरात्री के दौरान 4, 7 एवं 10 अप्रैल को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी यूएल रामटेके एवं जिला पंचायत के परि. अधिकारी प्रमोद त्रिपाठी की ड्यूटी प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक सीढ़ी मार्ग पर, पशु चिकित्सा के उपसंचालक डॉ० एकेएस भदौरिया एवं एसडीओं लोक निर्माण विभाग सीहोर एनके जैन की ड्यूटी दोपहर 2 रात्रि 10 बजे तक सीढ़ी मार्ग पर, वनक्षेत्रपाल काष्ठागार अधिकारी बुदनी हिम्मत सिंह मीणा एवं महिला बाल विकास नसरूल्लागंज के गिरीश चौहान रात्रि 10 बजे से अगले दिवस 6 बजे तक सीढ़ी मार्ग पर, जिला रोजगार अधिकारी श्याम धुर्वें की ड्यूटी प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक मंदिर परिसर में, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक यशवंत सक्सेना की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मंदिर परिसर में, निरीक्षक नापतौल राजेश पिल्लई की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से अगले दिवस प्रात: 6 बजे तक मंदिर परिसर में लगाई गई है।
आंवलीघाट स्थित गांजीत घाट पर अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई-
एक अप्रैल को अमावस्या के अवसर पर 31 मार्च की रात्रि से नर्मदा नदी के आॅवलीघाट पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंचते हैं। आंवलीघाट स्थित गांजीत घाट पर बहुत अधिक गहरा पानी होने के कारण घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान पर प्रतिबंध लगाते हुए कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी 31 मार्च से कार्यक्रम समाप्ति तक लगाई गई है। बुधनी एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। जावर तहसीलदार शेखर चौधरी की ड्यूटी 31 मार्च शाम 4 बजे से एक अप्रैल प्रात: 6 तक, नायब तहसीलदार दोराहा सनतराव देशमुख की ड्यूटी एक अप्रैल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक, नायब तहसीलदार जावर मुकेश गुप्ता की ड्यूटी एक अप्रैल शाम 6 बजे से दो अप्रैल दोपहर 12 बजे तक आंवलीघाट स्थित गांजीत घाट पर ड्यूटी लगाई गई है।
इनका कहना है-
बैठक को लेकर कोई कार्ययोजना तैयार नहीं थी। कलेक्टर आंवलीघाट की व्यवस्थाओं को देखने के लिए आए थे, तभी बैठक का कार्यक्रम भी तय कर लिया गया। इसके लिए किसी को सूचना नहीं दे पाए। बैठक में चैत्र नवरात्र की तैयारियों को लेकर चर्चाएं हुर्इं।
– आरके दुबे, सचिव, सलकनपुर मंदिर समिति