स्कूल बस की टक्कर से छात्रा की मौत, मां घायल, दोपहिया वाहन से जा रही थी घर
रतलाम । दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के सागोद रोड स्थित रेलवे पुलिया के पास स्कूल बस की टक्कर लगने से दोपहिया वाहन पर सवार पांच वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। वहीं उसकी मां घायल हो गई। पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार पहली कक्षा में अध्ययनरत छात्रा दृष्टि पुत्री विजयसिंह पंवार निवासी गली नम्बर-पांच टाटा नगर को उसकी मां प्रिया पंवार शाम करीब सवा चार बजे स्कूल से लेकर दोपहिया वाहन (इलेक्ट्रिक स्कूटर) पर बैठाकर घर जा रही थी। इसी दौरान सागोद रोड पुलिया पार करने के बाद बाजना बस स्टैंड की तरफ से जा रही जैन पब्लिक स्कूल की बस (एमपी-42/पी-0363) ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।इससे दृष्टि व उसकी मां प्रिया घायल हो गई। दोनों को पास में ही स्थित जैन दिवाकर-सीएचएल हास्पिटल ले जाया गया, जहां दृष्टि की मौत हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद प्रिया को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपक मंडलोई, एसआई शांतिलाल चौहान, प्रधान आरक्षक नवीन पटेल आदि घटना स्थल और वहां से अस्पताल पहुंचे। दृष्टि का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जायेगा।
पहली कक्षा में पढ़ती थी
दृष्टि के माता-पिता का नामली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा में शालिनी विद्यापीठ के नाम से निजी स्कूल है। दृष्टि इसी स्कूल में कक्षा पहली में पढ़ती थी। मां प्रिया स्कूल की संचालिका है। मां दोपहर में दोपहिया वाहन से दृष्टि को लेकर अपने स्कूल से निकली थी व अस्सी फीट रोड से डोंगरेनगर होते हुए अपने घर धीरजशाह नगर जा रही थी, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।