चाइनीज मांझा बेचने वालों के ‘अवैध’ घरों पर चला शिवराज सरकार का बुलडोजर, गला कटने से हुई थी युवती की मौत
उज्जैन
उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वाले तीन आरोपियों के अवैध घरों पर शिवराज सरकार का बुलडोजर चला है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पतंग के चीनी मांझे से एक युवती की गला कट जाने से हुई मौत के एक दिन बाद रविवार को पुलिस ने शहर में इन माझों को बेचने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। युवती की मौत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, 'हमने चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए धारा 144 के आदेश सर्कुलेट किए थे, लेकिन बिक्री बंद नहीं हुई। इसके बाद जब आरोपियों के यहां से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद हुआ और उनकी हिस्ट्रशीट भी खंगाली गई तो हमने कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया। इसी के तहत प्रतिबंधित मांझे की बिक्री को रोकने के लिए हमने उनके 'अवैध' घरों को ध्वस्त कर दिया।'
गला कटने से हुई थी युवती की मौत
आपको बता दें कि उज्जैन शहर के माधवनगर पुलिस थाने इलाके में जीरो प्वाइंट पुल पर शनिवार को पतंग के चाइनीज मांझे (चीन से आयातित कांच पाउडर मिश्रित डोरी) से स्कूटी पर जा रही 20 वर्षीय नेहा आंजना की गला कट जाने से मौत हो गई थी। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के समस्त जिला प्रशासन को बाजार में बिक रहे इस खतरनाक मांझे की जांच करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
तीन पर दर्ज हुआ था केस
नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पल्लवी शुक्ला ने बताया कि चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में पुलिस ने अब्दुल जब्बार, रितिक जाधव और विजय भावसार के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि उनकी दुकानों से चाइनीज मांझे भी जब्त किए गए हैं। शुक्ला ने बताया कि इन तीनों के मकानों के अवैध निर्माण भी तोड़ दिए गए हैं।