भोपालमध्य प्रदेश

अपने विवादित बयान पर श्वेता ने मांगी माफ़ी

भोपाल

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भगवान पर दिए अपने कंट्रोवर्सियल बयान की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. आलम ये है कि एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस केस तक दर्ज हो गया है. अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में श्वेता ने कहा था- मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा है. विवाद बढ़ता देख एक्ट्रेस ने अपना पक्ष सामने रखते हुए ऑफिशियल बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने माफी मांगी है.

श्वेता तिवारी ने दी अपनी सफाई

श्वेता ने कहा कि उनकी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मंशा नहीं थी. श्वेता ने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है. एक्ट्रेस का कहना है उनके बयान को गलत समझा गया. बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. वे खुद भगवान में बहुत यकीन करती हैं. ऐसा वो कभी नहीं कर सकतीं.

 

मेरी बातों का गलत समझा गया- श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी के बयान में लिखा- मुझे पता चला कि मेरे कलीग के पिछले रोल को ध्यान में रखते हुए दिए गए मेरे एक बयान को गलत लिया जा रहा है. जब इसे संदर्भ में रखा जाएगा तो कोई भी समझ जाएगा कि 'भगवान' के रेफरेंस में दिया बयान सौरभ राज जैन के पॉपुलर देवता के रोल के कॉन्टैक्स्ट में था. लोग किरदारों के नामों को एक्टर्स से जोड़ते हैं. इसलिए मैंने मीडिया से अपनी बातचीत में इसे उदाहरण के तौर पर कहा था.

 

''हालांकि इस बयान को पूरी तरह से गलत समझा गया है जिसे देखकर दुख होता है. एक ऐसे इंसान के तौर पर जिसे खुद 'भगवान' के बेहद भरोसा है, मैं जाने या अनजाने में ऐसी कोई भी बात नहीं करूंगी या कहूंगी जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे. हालांकि, मुझे समझ आया कि इस बयान को बिना संदर्भ सुनने पर लोगों की भावनाएं आहत हुई होंगी.  प्लीज मुझपर भरोसा  करें किसी को दुख पहुंचाने का मेरा कभी कोई इरादा नहीं रहा. इसलिए, मैं मेरे बयान से अनजाने में जिन्हें भी दुख पहुंचा है उनसे विनम्रतापूर्वक माफी मांगना चाहती हूं.''

मालूम हो, श्वेता तिवारी को अपने इस बयान की वजह से लोगों की काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. श्वेता के खिलाफ भोपाल में पुलिस केस दर्ज हुआ है. वहीं एमपी के गृहमंत्री ने एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है. अब देखना होगा श्वेता के माफी मांगने के बाद मामला शांत होता है या नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button