आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

जैत में बनेंगे एक जैसे घर, गरीब की पढ़ाई का खर्च भी गाँववासी मिलकर उठाएंगे

- मुख्यमंत्री ने अपने ग्रह गाँव जैत से की गौरव दिवस की शुरूआत, उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह एवं बेटा कुणाल भी हुआ शामिल

सीहोर।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर अपने ग्रह ग्राम जैत से ग्राम गौरव दिवस की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने ग्राम सभा की ओर यहां पर कई प्रस्तावों पर हरी झंडी दी। इन प्रस्तावों पर ग्रामवासियों ने भी अपनी सहमति जताई। मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा में प्रस्ताव दिया कि गांव में जिन लोगों के मकान अब तक नहीं बने हैं अब वे सभी मकान एक डिजाइन के बने और उन पर एक ही कलर भी हो। इसके बाद उन्होंने एक अन्य प्रस्ताव में कहा कि यदि गांव का कोई गरीब लड़का या लड़की पढ़ना चाहते हैं तो उनकी पढ़ाई के लिए सभी गांववासी आगे आकर उसकी मदद करें। इसमें वे खुद भी शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री ने ग्रामसभा में यह प्रस्ताव भी रखा कि गांव में बेटी के जन्म पर ढोल बजाए जाए और मिठाई भी बांटी जाए। इसके साथ गांव में किसी के घर कोई भी खुशी हो उस मौके पर एक पौधा भी लगायें, ताकि पर्यावरण भी स्वच्छ रहे। उन्होंने कहा कि मैं खुद भी रोजाना एक पौधा लगाता हूं।
आतिशबाजी से हुआ स्वागत- 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकाप्टर से जैत पहुँचे। यहाँ से उनका काफिला गांव की तरफ बड़ा।
गाँव में प्रवेश के साथ ही यहाँ पर उनका स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया। इसके बाद गाँव की कन्याओं ने तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर मुख्यमंत्री की आगवानी की। यहां पर मुख्यमंत्री ने गांव के खेड़ापति मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे अपने घर पर भी गए और यहां पर भी उन्होंने कुछ समय बिताया। यहाँ से मुख्यमंत्री ग्राम के भ्रमण पर निकले। यहां पर उन्होंने ग्रामवासियों से मेल मुलाकात की ओर उनकी समस्याएं भी जानी।
हर घर के बाहर रखी जाएगी डस्टबिन- 
मुख्यमंत्री ने ग्राम गौरव दिवस के मौके पर कहा कि गांव के घर के बाहर डस्टबिन रखें और घर का कचरा उसमें ही डालें। जैत में हर घर के बाहर डस्टबिन रखने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल चौहान ने ली। वे जैत के हर घर में डस्टबिन रखवाएँगे। कुणाल चौहान ने कहा कि वे हर घर में इनकी तरफ से ये डस्टबिन रखवाएँगे।
मंच से ही तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी- 
ग्राम गौरव दिवस के मौके पर आधा दर्जन से अधिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी जैत पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा के दौरान मंच से ही अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय की। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को कहा कि वे ग्राम सभा में लिए गए निर्णय पर कार्यवाही करे। उन्होंने महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को लेकर  भी निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रोजगार,  स्वरोजगार सहित कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात कही।
बुजुर्गों का किया सम्मान- 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम सभा से पहले मंच पर बुलाकर गांव के बुजुर्गों का शाल श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाने वालों में शिवपाल सिंह, शेर सिंह पटेल, सांसद रमाकांत भार्गव, ताहर सिंह पटेल, मुकेश चौहान, कमलाबाई, बुद्धि बाई, ललिता बाई, राकेश मालवीय, सहित अन्य बुजुर्ग रहे। मुख्यमंत्री ने मंच पर कन्याओं का पूजन भी किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह एवं बेटा कुणाल चौहान भी मौजूद रहे। नर्मदा जयंती के अवसर पर खेड़ापति माई मंदिर से चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सासंद रमांकात भार्गव, रघुनाथ भाटी, साधना चौहान तथा कुणाल सिंह चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button