भोपालमध्य प्रदेश
तेंदुआ के नहीं मिले सबूत बंद रहेगा स्पर्ण जयंती पार्क
भोपाल
स्वर्ण जयंती पार्क में तेंदुआ के होने के सबूत सीपीए और वन विभाग की टीम को नहीं मिले, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर स्वर्ण जयंती पार्क बंद रहेगा। गुरुवार को एआर सिंह ने तेंदुआ के दिखने की बात कहीं थी। इसके बाद से सीपीए और वन विभाग की टीम तेंदुआ की खोज कर रही हैं।
सीपीए के डीएफओ एचएस मिश्रा का कहना हैं कि तेंदुआ की खोजबीन के लिए ट्रेप कैमरे लगे हुए हैं। सर्चिंग के लिए भोपाल सामान्य वन मंडल की मदद ली जा रही है। शनिवार को पूरे दिन खोज की गई, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। उसकी मौजूदी के प्रमाण भी नहीं मिल रहे हैं।