स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बन जाने से दुर्गम क्षेत्र से भी निकलेगी खेल प्रतिभाएँ : मंत्री पटेल
भोपाल
पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने शनिवार को बड़वानी विकास खण्ड पाटी में 3 करोड़ 52 लाख 70 हजार की लागत से बनने वाले स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा स्पोर्टस काम्पलेक्स बनने से दुर्गम क्षेत्र के युवाओं को खेल सुविधा के साथ अपनी प्रतिभा प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। स्पोर्टस कॉम्पलेक्स इस जनजातीय क्षेत्र की परम्परागत तीर- धनुष विद्या को उच्च स्तर पर नये आयाम देगा।
मंत्री पटेल ने बताया कि वन बंधु योजना में बनने वाले इस स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में बास्केटबाल, व्हालीबाल, बेडमिंटन जैसी खेल गतिविधियों के साथ प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। कॉम्पलेक्स के सामने पहाड़ पर ही महाविद्यालय का कार्य भी जल्दी ही प्रारंभ होगा। इससे विद्यार्थियों को इस स्पोर्टस काम्पलेक्स का विशेष फायदा मिलेगा। साथ ही पूर्व से बने तहसीलदार क्वाटर के पास शासकीय आवास का भी निर्माण किया जाएगा।