सीहोर। सीहोर में आयोजित राज्य स्तरीय वर्ड पावर चौंपियनशिप ओलंपियाड प्रतियोगिता का समापन हो गया। विजेता बच्चे अप्रैल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने मुंबई जाएंगे। विजेता बच्चों को अपर मिशन संचालक आर. उमा माहेश्वरी एवं प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के बच्चे अब किसी से कम नहीं है। प्रदेश की विद्यालयीन शिक्षा में रटने की प्रवृत्ति से हटकर सीखने की क्षमता की गति में अद्भुत परिवर्तन आया है। यह बात राज्य शिक्षा केन्द्र की अपर मिशन संचालक आर उमा माहेश्वरी ने सीहोर में आयोजित वर्ड पावर चौंपियनशिप की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को समरसता पूर्ण भाव से शिक्षा देंगे तो निश्चित तौर पर प्रदेश की विद्यालयीन शिक्षा का परिदृश्य बदलेगा और हमारा प्रदेश देश में अन्य राज्यों से अग्रणी होगा। इस अवसर पर सीहोर जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने कहा कि यह सुखद बात है कि शासकीय विद्यालयों के कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने भी ओएमआर शीट का उपयोग कर शैक्षिक ओलम्पियाड में भाग लिया। उन्होंने बताया कि शाला स्तर से संकुल, विकासखंड, जिला स्तर तक कक्षा 2 से 5 तक के करीब साढ़े 10 लाख बच्चों की सहभागिता के बाद आज हर कक्षा से चुने हुए टॉप 4-4 बच्चे आज यहाँ राज्य स्तर पर अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर रहे हैं। “वर्ड पावर चौंपियनशिप“ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शिक्षा केंद्र मप्र और सहयोगी संस्था लीप फॉर वर्ड के द्वारा किया गया। इसमें प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के कक्षा दूसरी से कक्षा पांचवीं तक के बच्चों ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में कक्षा 2, 3, 4 एवं 5 के प्रथम और दिवितीय पुरस्कार विजेता बच्चों को मुंबई में अप्रैल में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राज्य शिक्षा केन्द्र के संयुक्त संचालक संजय पटवा ने इस समूचे आयोजन के मार्गदर्शन के लिए संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस और इस कार्यक्रम से जुड़े विभागीय अधिकारियों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहयोगी संस्था लीप फॉर वर्ड के संस्थापक प्रनिल नाइक, राज्य प्रमुख जसप्रीत सिंह गोराया, कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर आरपी त्रिपाठी, डॉक्टर लोकेश खरे, अशोक व्यास सहित अन्य अधिकारी, प्रतिभागी बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।
यह बच्चे रहे विजेता-
वर्ड पावर चौंपियनशिप की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से भोपाल के प्रणीत सुलेखिया, कक्षा तीसरी से गुना के नमन लोधी, कक्षा चौथी में बालाघाट के चौतन्य कुम्भलवार एवं कक्षा पांचवी भिंड के विराट पांडेय ने प्रथम स्थान अर्जित किया है।
विजेता बच्चों को मिले यह पुरस्कार-
प्रथम विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरूप चौंपियन ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, गोल्ड मैडल, साइकिल, स्पोर्ट्स किट, टैबलेट, स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स एवं वॉटर बॉटल दी गईं। साथ ही प्रथम विजेता बच्चों के शिक्षक के लिए मेटल फ्लैक्स एवं उसके विद्यालय के लिए टॉवर स्पीकर भी पुरस्कार स्वरूप दिया गया। सभी कक्षाओं के प्रतिभागी द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कार स्वरूप साइकिल, मैडल्स, स्पोर्ट्स किट, स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स एवं वॉटर बॉटल दी गईं।