प्रदेश सरकार के प्रयास से एक-दो दिन में सकुशल लौटेंगे यूक्रेन में फंसे विद्यार्थी!

- पौलेंड के रास्ते निकाले जा रहे हैं यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राएं, आज पहुंच सकते हैं भारत, सीहोर जिले के रेहटी का एक छात्र और एक छात्रा भी हैं शामिल

सीहोर। पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए छात्र-छात्राएं यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण मुसीबत में फंसे हुए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के प्रयास से अब वे एक-दो दिन में सकुशल भारत लौट सकेंगे। प्रदेश सहित सीहोर जिले के छात्र-छात्राओं को यूक्रेन से बस द्वारा पौलेंड ले जाया जाएगा औैर वहां सेे वे हवाईजहाज से इंडिया लौटेंगे।
सीहोर जिले के रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एवं बुदनी ब्लॉक के प्रभारी डॉ. मेहरबान सिंह की बेटी दिव्या सिंह एवं रेहटी अस्पताल में पदस्थ नर्स माया मिश्राम का बेेटा शुभम मिश्राम यूक्रेन में रहकर मेेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। डॉ. मेहनबान सिंह से मध्य स्वदेश ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी दिव्या सिंह यूक्रेन की टरवोपिल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी से लगातार बातचीत हो रही है और अब उन्हें पौलेंड के रास्तेे भारत लाया जा रहा है। यूक्रेन से बस द्वारा पौलेंड ले जाया जाएगा और वहां से हवाईजहाज से भारत आएंगे। उन्होंने बताया कि जब से युद्ध शुरू हुआ है बच्चों की चिंता लगी हुई है। इसके कारण काम में भी मन नहीं लगा पा रहे हैं। हालांकि वे लगातार बेटी से बातचीत करके स्थिति जान रहे हैं, ताकि बेटी का भी हौंसला बना रहे।

Exit mobile version