स्वास्थ्य सूचकांकों में कमी लाने टॉस्क फोर्स गठित
भोपाल
राज्य शासन प्रदेश में मातृ मृत्यु दर, नवजात शिशु मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण (स्टन्टिंग) को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में प्रदेश की मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं नवजात मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। स्वास्थ्य सूचकांकों में कमी लाने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने राज्य शासन ने टॉस्क फोर्स गठित की है। टॉस्क फोर्स की अध्यक्ष प्रधानमंत्री की इकॉनामिक एडवाइजरी काउंसिल की पूर्व सदस्य प्रो. शमिका रवि होंगी।
टॉस्क फोर्स में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सदस्य सचिव हैं। सदस्य के रूप में अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास एवं अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन नीति एवं विश्लेषण संस्थान द्वारा दो विषय विशेषज्ञ नामांकित किये गये हैं।
टॉस्क फोर्स मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के साथ समन्वय कर कार्य करेगी। टॉस्क फोर्स की बैठक माह में एक बार अथवा आवश्यकतानुसार आयोजित की जायेगी। टॉस्क फोर्स मातृ, नवजात शिशु एवं शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण (स्टन्टिंग) में कमी लाने के लिए प्रस्तावित हस्तक्षेप एवं सम्भावित प्रभाव की रिपोर्ट राज्य शासन को 30 जून 2022 तक प्रस्तुत करेगी। टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष तथा निजी सदस्यों की नियुक्ति की शर्तें पृथक से जारी की जाएँगी।