मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के बैनर तले तहसीलदारों ने की हड़ताल..
इंदौर : मध्य प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार तीन दिन के सामुहिक अवकाश पर चले गए हैं। आंदोलन की तैय्यारी कर रहे तहसीलदार और नायब तहसीलदारो ने प्रशासन के जो व्हाट्सएप ग्रुप हैं उससे भी सभी लेफ्ट हो गए है . अपनी मांगों को लेकर पिछले कई समय से लगातार शासन-प्रशासन को ज्ञापन भी देते रहे हैं और सभी सरकारी कर्मचारियों में आक्रोश भी है कि सरकार उनकी जायज मांगों को सालों से लटका कर रखी हुई है . चूंकि यह चुनावी साल है, इसी लिए सरकार जिस तरह से हर वर्ग को संतुष्ट करने में जुटी है, ऐसे में उसके महत्वपूर्ण अंग राजस्व अमले को नहीं छोड़ सकती।
यही वजह है कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार और आंदोलन शुरू कर दिया है आंदोलन के पहले चरण में सामूहिक अवकाश पर गए हैं मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के बैनर तले यह सामुहिक अवकाश शुरू हुआ है। अभी बेमौसम बारिश-ओले के कारण फसलों को भी नुकसान हुआ है, जिसका सर्वे शुरू होना है, मगर हड़ताल के कारण यह कार्य भी प्रभावित होगा और अन्य सरकारी योजर पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि पर बैठक भी बुलाई है इसी लिए यह संभावना वयक्त की जा रही है कि शासन जल्द ही वार्ता के लिए बुलाकर सामुहिक अवकाश के इस गतिरोध को समाप्त करेगी।