मध्य प्रदेश

ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाया, टैंकर से जा टकराई सिटी बस, पांच घायल

इंदौर ।   इंदौर में सिटी बस चालक की लापरवाही से यात्रियों की जान पर बन आई। आगे निकलने की होड़ में सिटी बस टैंकर से टकरा गई। हादसे में तीन बच्चे और दो महिलाएं घायल हुए हैं। चालक बस छोड़कर भाग गया। गुस्साई भीड़ ने पथराव कर बस के कांच फोड़ दिए। आजाद नगर थाना पुलिस के मुताबिक, घटना रिंग रोड की है। रूट क्रमांक-27 की सिटी बस (एमपी 09 एफए 8573) तीन इमली की तरफ जा रही थी। बस खचाखच भरी हुई थी। आगे निकलने के चक्कर में चालक आगे चल रहे वाहनों को ओवरटेक करता जा रहा था। एक-एक वाहन को पीछे कर रहा था। इसी दौरान आगे टैंकर आ गया। हड़बड़ाहट में चालक ने ब्रेक के स्थान पर एक्सीलेटर दबा लिया और बस टैंकर में घुस गई। चालक को गलती समझ आ गई और बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे में बस में बैठे बच्चे और महिलाएं घायल हो गए। चौराहे पर भीड़ जमा हो गई और पथराव कर कांच फोड़ डाले। पुलिस ने बस को दूसरे चालक की मदद से एक तरफ करवाया।

क्रेन रिवर्स करने में फेरीवाले को कुचला, मौत

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को क्रेन वाले ने फेरीवाले को कुचल दिया। शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसआइ विष्णु चौहान के मुताबिक, घटना कनाड़िया ब्रिज के समीप की है। आराधना नगर निवासी अनिल मकवाना कनाड़िया ब्रिज के समीप रेस्त्रां पर नाश्ता कर रहा था।चालक ने क्रेन रिवर्स लेने के दौरान अनिल को टक्कर मार दी। जीजा लखन गोस्वामी ने गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button