भोपालमध्य प्रदेश
25 तक जमा होंगे वॠ के एग्जाम फार्म
भोपाल
बरकतउल्ला विवि की पीजी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं पर विराम लगा दिया है। कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। उनका रिजल्ट जारी करने प्रोफेसरों से पीजी की परीक्षाओं में वैल्यूशन शुरू करा दिया गया है। यूजी के द्वितीय और तीसरे वर्ष की परीक्षाओं के फार्म खोल दिए हैं। विद्यार्थी आज से 25 फरवरी तक फार्म जमा कर पाएंगे। 300 रुपये के विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी 26 फरवरी से 4 मार्च तक फार्म दे पाएंगे। यहां भी चूकने की दशा में विद्यार्थी 5 मार्च से परीक्षा शुरू होने के 7 दिनों के पूर्व तक एक हजार रुपये के विशेष शुल्क के साथ फार्म जमा कर पाएंगे। कॉलेजों में विद्यार्थी परीक्षा फीस जमा करेंगे।