सीहोर। हैलीकाप्टर दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके सीहोर जिले के जाबांज जितेंद्र कुमार वर्मा की पार्थिक देह आज उनके पैतृक गांव धामंदा पहुंचेगी। पार्थिक देह सुबह 9 बजे दिल्ली से रवाना होकर भोपाल एयरपोर्ट आएगी। यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाबांज जितेेंद्र कुमार वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद 2 बजे तक पार्थिव शरीर धामंदा पहुंचेगा। यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमेें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित बड़ी संख्या मेें आम लोग भी शामिल होंगे।
चार दिनों से नम आंखें कर रही हैं इंतजार-
बुधवार कोे दुर्घटनाग्रस्त हुए हैलीकाप्टर में अपनी जान दे चुके जाबांज जितेंद्र कुमार का इंतजार बड़ी बेसब्री सेे किया जा रहा है। दुर्घटना की खबर केे बाद से ही उनके परिजनों का बुरा हाल है। मां दिनभर रोती रहती हैैं तोे वहीं उनकी पत्नी की भी स्थिति बेहद गंभीर है। वह कई बार पति की याद में बेहोश हो जा रही है। बच्चे पापा की याद करतेे हैैं तोे उनको परिजन एवं रिश्तेदार समझाकर शांत कर देते हैैं कि उनकेे पापा जल्द ही आने वाले हैं। जितेंद्र कुमार के पिताजी अपने आप को संभालकर तो रखे हुए हैैं, लेकिन वे भी अंदर से बुरी तरह टूट चुके हैं। जितेंद्र कुमार वर्मा के परिवार पर हुए इस बज्रपात में उनकेे सगे-संबंधी भी आहत हैं और सभी परिजनों को चार दिनों से ढांढस बंधा रहे हैं।
दिनभर लगा है लोगों का आना-जाना-
अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी-
मुख्यमंत्री पहुंचेंगे धामंदा-
सीहोर जिले के जाबांज जितेेंद्र कुमार वर्मा केे अंतिम संस्कार मेें शामिल होने केे लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी धामंदा पहुंचेंगे। उनका कार्यक्रम भी जारी हो चुका है। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे धामंदा पहुंचकर परिजनों से भेंट करेंगे।