समाज सेवी ने लोगो के घर जाकर सुनी समस्या व स्ट्रीट लाइट पानी पाइप लाइन चालू कराई
शहडोल
समाज सेवी आरजू खान के द्वारा शहडोल के वार्ड नम्बर नया 29 व 30 सिंहपुर रोड एफ सी आई गुदाम पास लोगो के घर घर जाके उनकी समस्या सुनी व देखी गई तो पता चला कि इस वार्ड की स्ट्रीट लाइट व वाटर पानी पाइप लाइन कई सालों से खराब होने के कारण से लोगो को परेसानी का सामना व दिक्कत हुई आरजू खान व उनके समाज सेवी दोस्तो द्वारा स्ट्रीट लाइट वाटर पाइप लाइन की मरमत कराई गई लोगो ने आरजू खान को बताया कि यहां की जनता का कहना है कि यहां न तो नगर पालिका के लोग कभी आते है न ही यहां के इन वार्डो के जो पार्षद है आते है परसदो से कई बार कहा की लाइट बनवा दो पानी चालू करवा दो लेकिन वह नही सुने फिर नगर पालिका जाके सिकयत की तो भी कुछ नही हुआ फिर कुछ लोग समाज सेवी आरजू खान के घर गए और उन्होंने अपनी समस्या बताई तो उस समय आरजू खान की तबियत खराब थी तो भी वो उसी दिन से अपने दोस्तों के साथ निकल पड़े और उनकी घर घर जाके समस्या सुनी और दूसरे दिन से कार्य चालू कराया गया और लोगो घरों में लाइट पानी की समस्या को दूर किया और उन सभी का आशिर्वाद लिया और कहा कि अब इन वार्डो का जितना जो भी काम हो मुझे बताये और आज से इस वार्ड का पूरा काम मैं करूँगा चाहे वो रॉड का हो काम या पानी का या लाईट या कपड़ा खाना पीना किसी भी चीज की मेरे वार्ड वालो को दिक्कत नही होने दूंगा आरजू खान व उनके समाज सेवी दोस्त शिवम शुक्ला,लक्मन सिंह,शुभम यादव,मनोज रावत,पीताम्बरा यादव,सोमनाथ राय,मोहित रॉय,विककी बर्मन,और अन्य समाज सेवक सहित सामिल रहे।