जबलपुरमध्य प्रदेश
तीनो ग्रामीणवासी ने मिलकर 10 नीम, 7 आम, 70 तुलसी व फूलो के वृक्षो को लगाने का किया फैसला
रामपुर बघेलान
ग्राम कृष्णगढ़ मे तीनो ग्रामीणवासी बिहारी केवट, वनस्पति सिंह, महेश रजक ने मिलकर 10 नीम, 7 आम, 70 तुलसी व फूलो के वृक्षो को लगाने का फैसला करते हुए पहला वृक्ष नीम का लगाया गया। महेश रजक ने बताया कि दिनो दिन वृक्षो की संख्या में कमी आ रही है लेकिन जितने लग नही पाते उनसे ज्यादा संख्या में नष्ट हो रहे है। इसलिए एक वृक्ष घर मे लगाए और स्नान के बाद एक जग पानी उस व्यक्ति को डालने के लिए कहा तथा उसकी सेवा अच्छे से करने के पक्ष मे रहे।