सीहोर। शराब को लेकर भलेे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती के बीच शीत युद्ध छिड़ा हुआ हो, लेकिन सरकार की आर्थिक स्थिति शराब केे कारण ही संभली हुई है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योेंकि इस बार सरकार को शराब से अच्छी खासी आमदनी हो रही है। शराब केे कारण सरकारी खजाना भी भरा रहा है। दरअसल सरकार ने इस बार सीहोर जिले में शराब की दुकानोें की नीलामी के लिए 240 करोड़ रूपए का लक्ष्य तय किया है। यह लक्ष्य गत वर्ष 158 करोड़ की तुलना में 82 करोेड़ अधिक है। इसके बाद सरकार को शराब की बिक्री से भी अच्छी खासी आय होगी। हालांकि सरकार के बढ़ेे हुए लक्ष्य के चलतेे इस बार अब तक सीहोर जिले की शराब दुकानेें नीलाम नहीं हो पाई हैं। अब जिला आबकारी विभाग द्वारा छटवीं बार टेंडर निकाले गए हैं।
प्रदेश में शराब से आय बढ़ाने के लिए सरकार ने नई आबकारी नीति 2022-23 में कई तरह के बदलाव किए हैं। इसके चलतेे अब देशी शराब दुकानोें पर विदेशी शराब को भी बेचने की अनुमति दी गई है। अन्य तरह के संशोधन भी किए हैं। सीहोेर जिले की शराब दुकानोें की नीलामी से आय के लिए सरकार ने इस बार 240 करोड़ रूपए का लक्ष्य तय किया है। यह आंकड़ा गत वर्ष 158 करोड़ रूपए था। यानी इस बार 82 करोड़ अधिक का लक्ष्य तय किया गया है। यह राशि तो शराब दुकानों की नीलाममी से सरकार को मिलेगी। इसके अलावा वर्षभर बिकने वाली शराब से सरकार कोे अलग आय प्राप्त होेगी। बताया जा रहा है कि 76 प्रतिशत से अधिक दुकानों की नीलामी प्रक्रिया हो चुकी है, लेकिन दो समूहों के लिए अब तक टेंडर प्राप्त नहीं हो सके हैं।
छावनी समूह एवं चौक समूह के लिए नहीं मिले आवेदन-
सीहोर जिले के 22 एकल मदिरा समूहों के 14 विदेशी शराब दुकान एवं 57 देशी शराब दुकान सहित छावनी समूह एवं चौैक समूह केे लिए नवीनीकरण हेतु आवेदन दिए गए थेे। इसके लिए ई-टेंडर प्रक्रिया भी की गई, लेकिन छावनी समूह एवं चौक समूह के लिए आरक्षित मूल्य पर किसी ने भी टेंडर नहीं डाले। इसके कारण इन समूहोें की नीलामी नहीं हो सकी। अब जिला आबकारी विभाग द्वारा छटवी बार छावनी समूह आरक्षित मूल्य 31 करोड़ 41 लाख 38 हजार 674 रुपए एवं चौक समूह आरक्षित मूल्य 24 करोड़ 70 लाख 52 हजार 842 रुपए के लिए फिर से ई-टेंडर प्रक्रिया की विज्ञप्ति जारी की गई है। यह टेंडर 22 मार्च कोे शाम 4 बजे खोले जाएंगे।
इनका कहना है-
जिले की 76 प्रतिशत सेे अधिक शराब दुकानों की नीलामी हो चुकी हैं। चौक समूह एवं छावनी समूह की नीलामी के लिए अब फिर से टेंडर प्रक्रिया की गई है। इस बार जिले की शराब दुकानोें केे लिए 240 करोड़ रूपए का लक्ष्य तय किया गया है।
– कीर्ति दुबेे, जिला आबकारी अधिकारी, सीहोर