समय प्रबंधन और बेहतर आन्सर राइटिंग निश्चित सफलता दिलाएगी: कलेक्टर

- कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने यूपीएससी-एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को दिए सफलता के मंत्र

सीहोर। नगरपालिका सीहोर की लाइब्रेरी में सीहोर जिले के यूपीएससी एवं एमपीपीएससी तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस विषय की कैसे तैयारी की जाए और परीक्षा में प्रश्न पत्र कैसे हल किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि क्षमता के अनुसार समय प्रबंधन करें और उसको कितना अचीव कर पाए मंथन करें। उन्होंने कहा कि बढे़ लक्ष्य को हासिल करने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं और उसे समय-सीमा में पूर्ण करें। किताब लेकर अधिक समय तक बैठना मायने नहीं रखता है, बल्कि मायने रखता है कि आप कितना अधिक समझ पाए। हमें उस कार्य में अधिक मन लगाना चाहिए जो हमें लक्ष्य की ओर लेकर जाए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने प्रश्न पत्र हल करने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर लिखने से पहले प्रश्न को समझना ज्यादा जरूरी है कि वह क्या चाहता है और उसके लिए कितने अंक निर्धारित है। फिर उत्तर लिखे और सामान्य बातें कम एवं विशेष बातें अधिक लिखे, जिससे सामान्य छात्र से अधिक अंक मिलेंगे और यही सफलता का आधार होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर लेखन में पुराने माइंडसेट के स्थान पर क्रिएटिव माइंडसेट रखें, तभी ज्यादा स्कोर होगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की पहल पर आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की निःशुल्क कोचिंग नगरपालिका लाइब्रेरी में संचालित की जा रही है। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. अमित सिंह तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।