हमीदिया की नई बिल्डिंग में सुल्तानिया अस्पताल को शिफ्ट होने की समयसीमा 21 अप्रैल तय

भोपाल
सुल्तानिया अस्पताल को हमीदिया के दो हजार बिस्तर वाले नए भवन में शिफ्ट करने के लिए 21 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। इसकी वजह यह कि ओटी लाइट और अन्य उपकरणों की आपूर्ति इसके पहले नहीं हो पाएगी। गांधी मेडिकल कालेज की स्वशासी समिति के अध्यक्ष और संभागायुक्त गुलशन बामरा ने प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (पीआइयू) को अस्पताल के लिए सामान की आपूर्ति करने की समयसीमा 21 अप्रैल तय की है। हालांकि, पीआइयू के अधिकारी अभी भी पूरी तरह से भरोसे में नहीं हैं कि सामान की आपूर्ति 21 अप्रैल तक हो पाएगी या नहीं। उनका कहना है कि आपूर्ति के लिए टेंडर कर दिया गया है, लेकिन कपंनियां आपूर्ति में कितने दिन लगाती हैं, यह नहीं कह सकते।
बता दें कि हमीदिया अस्पताल के नए भवन के दोनों ब्लाक के लिए बिस्तर, मरीजों के लिए साइड टेबल और डाक्टरों के बैठने के लिए फर्नीचर खरीदने की जिम्मेदारी पीआइयू को दी गई है। इस भवन में नेत्र विभाग, नाक, कान एवं गला विभाग के वार्ड और शिशु रोग विभाग की ओपीडी शिफ्ट की जा चुकी है।
हालांकि, इसमें मेडिकल कालेज प्रबंधन की बड़ी लापरवाही यह है कि अस्पताल तैयार होने के करीब साल भर बाद यह तय किया गया कि फर्नीचर और उपकरणों की खरीदी पीआइयू को करना है, जबकि यह पहले से तय था नए भवन में क्या-क्या सामान लगेगा। बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने हमीदिया अस्पताल को 316 करोड़ रुपये दिए हैं। इस राशि से हमीदिया के नए भवन के लिए उपकरणों की खरीदी के अलावा क्षेत्रीय श्वसन रोग संस्थान, हड्डी रोग का उत्कृष्टता संस्थान, शवगृह का उन्नयन और अन्य कार्य कराया जा रहा है।