अस्पताल में इलाज, दवाई और भोजन सब नि:शुल्क मिलता है
भोपाल
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को वीडियो कॉल से छतरपुर और गुना चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से संवाद किया। उन्होंने मरीजों से अस्पताल में इलाज, दवाई और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती मरीज श्री रामस्वरूप पटेल ने बताया कि सीने में दर्द होने पर उन्हें अचानक अस्पताल आना पड़ा। अस्पताल में उनका तुरंत उपचार शुरू हुआ और दर्द से एक दिन में ही आराम मिल गया। रामस्वरूप पटेल ने बताया कि डॉ. और स्टॉफ के लोग वार्ड के सभी मरीजों से चर्चा करते हैं। अस्पताल में इलाज, दवाई फ्री है। साथ में दोनों टाइम भोजन और चाय-नाश्ता भी फ्री मिलता है। छतरपुर जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में भर्ती श्रीमती रश्मि रायकवार और श्रीमती दुर्गा रायकवार ने बताया कि उनका अस्पताल में किसी प्रकार से कोई भी पैसा नहीं लगा, पूरा इलाज फ्री हुआ।
गुना जिला चिकित्सालय के मेडिसिन वार्ड में उपचार ले रहे मनोहर दास बैरागी ने बताया कि उन्होंने पहले अन्य निजी अस्पताल में इलाज कराया था। इसके बाद वह जिला चिकित्सालय गुना आये। यहाँ उन्हें पूरा आराम है। चिकित्सालय में श्वांस की तकलीफ का इलाज करवा रही श्रीमती चम्पा बाई ने बताया कि उन्हें कमजोरी होने पर खून चढ़ाया गया है। अब वह अच्छा महसूस कर रही हैं। अस्पताल में साफ-सफाई भी अच्छी है। अस्पताल में उपचाररत तारापुर ग्राम के हल्के राम और शिवपुरी जिले के मोहरा ग्राम के ज्ञानीराम रजक ने बताया कि अस्पताल में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इलाज, दवाई और भोजन सब फ्री मिलता है। बिस्तर की चादर रोजाना बदली जाती है।