भोपालमध्य प्रदेश

राजस्व विभाग का तुगलकी फरमान : सूचना के अधिकार से वकीलों को किया बाहर

भोपाल। सूचना अधिकार के तहत मांगी जाने वाली जानकारी को लेकर राजस्व विभाग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है। राजस्व विभाग ने अपने एक पत्र में सूचना देने के मामले में ऐसी व्याख्या कर दी, जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं के भारतीय नागरिक होने पर ही सवाल खड़ा हो गया। विभाग ने उन्हें सूचना के अधिकार में जानकारी मांगने से ही वंचित कर दिया है। तालाब आवंटन को लेकर लगी एक आरटीआई के जवाब में राजस्व विभाग ने अपने पत्र में अधिवक्ता शब्द की व्याख्या ही बदल डाली। विभाग ने अपने पत्र में एडवोकेट नागरिक शब्द की परिभाषा से बाहर ही बता दिया। यही नहीं विभाग ने आरटीआई के दायरे से संगठन संघ, प्रतिष्ठान और ऐसोसिएशन को भी आरटीआई से बाहर कर दिया है। पत्र जारी होते ही भोपाल जिला अभिभाषक संघ ने इसे अपना अपमान बताकर विभाग के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।   

क्या है मामला
जनपद पंचायत फंदा द्वारा 19 जुलाई 2021 को एक विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन में बकानिया और र्इंटखेड़ी में मत्स्य पालन के लिए पटट्े पर तालाब आवंटत किए जाने थे। उक्त विज्ञापन के बाद तालाब आवंटन की प्रक्रिया को लेकर लखनऊ के अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह ने सूचना के अधिकार में जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में राजस्व विभाग की ओर से आए जवाब में एडवोकेट को भारत का नागरिक न बताकर जानकारी देने से इनकार कर दिया।

आरटीआई के जवाब में विभाग ने पत्र में यह लिखा
''सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 में सूचना नागरिक को प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया गया है, कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है। भले ही वह कृत्रिम व्यक्ति क्यों न हो, इसी प्रकार से कोई संगठन संघ, प्रतिष्ठान, ऐसोसिएशन, एडवोकेट नागरिक शब्द की परिभाषा में नहीं आता है, एडवोकेट जो कि बार काउंसिल में पंजीकृत होने पर विधिक व्यवसाय करता है तथा अपने मुवक्किल के पक्ष में फीस प्राप्त कर न्यायालय में विधिक पैरवी करता है।
अत: निर्देशानुसार उपरोक्त विषयांतर्गत धारा 11 में पर व्यक्ति की सूचना के अनुक्रम में सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत अधिवक्ताओं को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत धारा 24 के अंतर्गत 3, जो 06 उप-कडिकाएं हैं, के अधिवक्ता के बिंदु क्रमांक-2 के अनुरूप नियमानुसार आपको जानकारी प्रदान किये जाने का प्रावधान नहीं है।झ्झ्  

इनका कहना है…
– राजस्व विभाग के अधिकारी ने जो आदेश निकाला वह संविधान की नीति और नियम विरुद्ध है। हम इसकी निंदा करते हैं। आज मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसे शब्दों को पत्रों में विलोपित करने के निर्देश की मांग की जाएगी।
पीसी कोठारी, अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ

– जानकारी छुपाने के लिए अधिकारी निहित नए बहाने ढूंढते हैं और नियमों की अपने ढंग से व्याख्या करते हैं। यह भारत के संविधान द्वारा लागू कानून का उल्लंघन है। राजस्व विभाग मंत्रालय से जारी यह पत्र है,जिसमे किसी अधिवक्ता को नागरिक नहीं माना गया है। अब क्या लोकतंत्र में मतदान करने की पात्रता रखने वाले एडवोकेट को अपनी नागरिकता अलग से सिद्ध करना होगी। इस मामले की शिकायत मुख्य सचिव सहित सूचना आयुक्त को भी की जाएगा।
जतिन प्रसाद, अधिवक्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button