मध्य प्रदेश

Tushar Murder Case: गैंगस्टर सलमान लाला का अवैध साम्राज्य ध्वस्त..

भोपाल: इंदौर में हुए इवेंट कंपनी संचालक तुषार संगर हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर सलमान लाला और उसके भाइयों का अवैध साम्राज्य सोमवार को पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। नगर निगम की रिमूवल टीम सोमवार को एमआइजी थाना क्षेत्र की छोटी खजरानी स्थित नया बसेरा कालोनी पहुंची। इस कालोनी में सलमान, जावेद और गिरधारी के तीन पक्के अवैध निर्माणों को तोड़ा गया।

पैसों को लेन-देन को लेकर हत्या

बता दें कि द एड्रेस टाउनशिप निवासी 36 वर्षीय तुषार राहुल संगर की हत्या बीते शुक्रवार को एमआईजी क्षेत्र में चाकू मारकर कर दी गई थी। हत्यकांड में छोटी खजरानी निवासी गुंडे गोलू उर्फ लईक, छोटा आदिल और लोकेश शामिल था। आरोपित गोलू और आदिल जेल में बंद सलमान लाला के भाई और दोनों पर तीन दर्जन अपराध के मामले दर्ज हैं। गोलू क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हो चुका है। पुलिस ने गैंस्टर के भाई सिद्धू को भी आरोपित बनाया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया है कि गिरधारी ने तुषार सेंगर से कुछ रुपये उधार लिए थे जिसे लेकर उससे इनका विवाद चल रहा था। इसी के चलते आरोपी गिरधारी ने कुछ लोगों को बुला कर तुषार सेंगर की हत्या करवा दी।

आरोपियों के अवैध साम्राज्य ध्वस्त

सोमवार को पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए सलमान लाला और उसके भाइयों का अवैध घरों को तोड़ा। पुलिस ने पहले ही मकानों में रहने वाले लोगों का सामान खाली करवा लिया था। ऐसे में निगम की रिमूवल टीम ने एक पोकलेन और एक जेसीबी के माध्यम से अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की। तीन पक्के निर्माणों के अलावा नाले किनारे बनी दो झोपड़ियो को भी निगम ने हटाया। तीन पक्के निर्माण में दो मकान दो मंजिला थे। कार्रवाई के दौरान निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ,भवन अधिकारी अनूप गोयल और भवन निरीक्षक अतुल सिंह के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button