ग्वालियरमध्य प्रदेश

दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन

ग्वालियर। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। अंतर्जिला विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में नाटक, पाश्चात्य एकल गायन, समूह गायन भारतीय समूह गायन पाश्चात्य कथक नृत्य, समूह नृत्य, क्ले मॉडलिंग, कॉलाज, आॅन द स्पॉट पेन्टिंग की प्रतियोगिताएं हुई।
समस्त प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर एवं महाविद्यालय स्तर दो वर्गों में आयोजित की गई थीं। महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम प्रतिभागी एवं दल आगामी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। निर्णायक के रूप में नाट्य विधा प्रदीप दीक्षित, चन्द्रप्रताप सिकरवार, दीपक सोनी, गायन विधा-श्रीमती साधना गोरे, नवनीत कौशल, दीपगोड, नृत्य विधा- श्रीमती मेघना शर्मा, श्रीमती पद्मजा पिल्लई, श्री होजाईगंबाजी सुश्री अपर्णा सराठे, सुश्री पूजा मांडिल, सुश्री मोनिका दुबे, कॉलाज, आॅन दा स्पॉट पेन्टिंग- राजेश देवरिया मुकुंद केतकर, सुभाष अरोरा आदि उपस्थित थे।
समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् यशपाल सिंह तोमरजी उपस्थित थे। अध्यक्षता  कुलपति प्रो. पं. साहित्य कुमार नाहर ने की। कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं युवा उत्सव संयोजक डॉ. हिमांशु द्विवेदी एवं विकास विपट ने किया। आभार प्रदर्शन मुख्य कुलानुशासक डॉ. सुनील पावगी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश पाठक, कार्य परिषद् सदस्य चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार, डॉ. रंजना टोणपे संगीत विभागाध्यक्ष मांचासीन थे। कार्यक्रम में सह संयोजक डॉ. अंजना झा, डॉ. एस.के. मैथ्यू, डॉ. बलवन्त भदौरिया भी उपस्थित थे। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button