मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के दो अधिकारी निलंबित
भोपाल
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के क्रियान्वयन में अनियमितताओं की शिकायतों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गए निर्देशानुसार संभागायुक्त भोपाल गुलशन बामरा ने राजगढ़ जिले के प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुरेश वर्मा और खिलचीपुर तहसील के सहायक आपूर्ति अधिकारी जसराम जाटव को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
शनिवार को राजगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गरीबों को राशन वितरण में अनेक तरह की शिकायतों को काफी गम्भीरता से लेते हुए दोशियों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि उन्हें शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से पर्याप्त खाद्यान प्राप्त नहीं हो रहा है। दुकानदारों द्वारा पूरी सामग्री प्राप्ति पर उनसे हस्ताक्षर कराकर कम मात्रा में खाद्यान्न सामग्री प्रदाय की जा रही है। सामग्री का वितरण प्रतिमाह न होकर दो तीन माह में एक बार होता है एवं दुकानदारों द्वारा रजिस्टर पर सभी माहों के हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं।