भोपालमध्य प्रदेश

सागर में निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धंसने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत

सागर
सागर-बीना मार्ग पर जरूआखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास अंडरब्रिज की मिट्टी धंसने से रेलवे के दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग मलबे में दब गए. हादसे की सूचना पर डीआरएम संजय विश्वास सहित अन्य रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेलवे के अधिकारी रेलवे ट्रैक के नीचे पुल बनाने का काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ओवर ब्रिज का हो रहा है निर्माण
जरूआखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास सुमरेरी में कई गांवों को जोड़ने के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. काम करने के दौरान अचानक ब्रिज की मिट्टी धंस गई. हादसे में सीपीडब्ल्यू और एसएससी सहित कई मजदूर चपेट में आ गए. जिसके बाद वहां अफरा-तफरा मच गई. सूचना पर रेलवे के अधिकारी और पुलिस पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू किया. वहीं जबलपुर डीआरएम संजय विश्वास भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. मलबे में दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई है. हादसे में तीन लोग घायल हो गए, फिलहाल जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

दो दिन पहले ही निरीक्षण करने आए थे जीएम
सागर-बीना रेल खंड के बीच चल रहे ओवर ब्रिज बन रहा है. काम का जायजा लेने के लिए दो दिन पहले ही पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान उन्होंने तेजी से कार्य कर रहे अधिकारी और मजदूरों की सराहना भी की थी, और बचे काम को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए थे. इस घटना के बाद से सागर कटनी की ट्रेन भी प्रभावित हुई हैं.

कलेक्टर सागर ने ट्वीट कर बताया कि सुमरेरी में रेलवे ट्रैक के अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से मौके पर दो रेलवे कर्मचारियों की मृत्यु हो गई है. वहीं लोगों को चोटें आई हैं, जो उपचारत हैं. घायलों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है. मौके से राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण कर लिया गया है. रेलवे द्वारा ट्रैक का रेस्टोरेंशन किया जा रहा है. करीब दो घंटे में ट्रैक को पुनः प्रारम्भ कर दिया जाएगा. पुलिस मर्ग प्रकरण दर्ज कर जाँच कर रही है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button