जबलपुरमध्य प्रदेश

जन शिक्षण संस्थान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छा.त्रावास के संयुक्त तत्वाधान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत

स्वच्छता जागरूकता अभियान का समापन  हर घर झंडा अभियान का शुभारंभ
डिंडोरी

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना जन शिक्षण संस्थान डिण्डौरी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के सपनों को साकार करने के लिये  सतत प्रयासरत है । इस मिशन का लक्ष्य है कि हमारा भारत विश्व में सबसे स्वच्छ व सुंदरतम हो जिससे समाज का हर व्यक्ति वह तबका लाभान्वित हो इस मिशन की सफलता प्रयास तभी संभव है जब देश का हर नागरिक पूरे लगन, निष्ठा इमानदारी से संकल्प ले और सफल बनाने का प्रयास करें l कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेक गतिविधियों का आयोजन जल संस्थान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा हैं। इस श्रंखला में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले के विभिन्न विकासखण्डों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों /विद्यालयों के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत अनेक विधियों का आयोजन संपन्न होने के उपरांत समापन कार्यक्रम आज दिनांक 31 जुलाई को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास  समापन एवं अमरपुर में किया गया l

संस्थान के निदेशक  दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में तहत अनेक जागरूकता शिविर के साथ वृक्षारेापण, श्रमदान, पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन , कचरा प्रबंधन के साथ जैविक व वर्मी कंपोष्ठ बनाने तथा शौचालयों का सही उपयोग व्यक्तिगत साफ-सफाई चौथा प्लास्टिक का उपयोग न किये जाने के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास समनापुर  अधीक्षिका श्रीमती सुनीता पट्टा एवं अमरपुर की अधीक्षिका श्रीमती सुजाता सुरीन तथा संस्थान के रामकृष्ण गर्ग का सराहनीय योगदान रहा। यहां के अधीक्षकों के प्रेरणा एवं सहयोग से संस्थान को इस अभियान को जन-जन तक पहुचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा रही। छात्राओं के उत्साह को देखते हुए आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रमों की योजना युनिश्चित की गई आजादी के अमृत महोत्सव के तहत"हर घर झण्डा" अभियान का शुभारंभ आज से किया गया तथा इस मिशन के लक्ष्य एवं उद्देश्य से छात्राओं को अवगत कराया गया तथा आजादी के अमृत महोत्सव के इस पावन पर्व को यादगार बनाने के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर छात्रावास में आये अभिभावकों का भी सम्मलित होना उत्साहवर्धक एवं प्रेरणाप्रद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button