गरीब, निम्न, मध्यम वर्ग की जिंदगी में खुशहाली लायेगा केन्द्रीय बजट – मंत्री सारंग
भोपाल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने केन्द्रीय बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है और यह नए भारत के निर्माण का बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सभी प्रावधान किये गये हैं। यह बजट गरीब, निम्न, मध्यम वर्ग की जिंदगी में खुशहाली लाने वाला बजट है।
मंत्री सारंग ने कहा कि बजट में गरीबों के लिए 80 लाख आवास का प्रावधान करने से सिद्ध हो गया कि प्रधानमंत्री को गरीबों की चिंता है। इसी प्रकार युवाओं के लिए 60 लाख नये रोजगार सृजन करने की व्यवस्था भी इस बजट में की गयी है।
सारंग ने कहा कि अब किसानों को एमएसपी का लाभ सीधे उनके खाते में ट्रांसफर करने का कदम सराहनीय है। इससे बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह से खत्म हो जायेगी। साथ ही इस सत्र में किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेंहूँ और धान एमएसपी पर खरीदा जायेगा, जिससे निश्चित ही किसानों को फायदा होगा।
मंत्री सारंग ने कहा कि बजट में मध्यप्रदेश का भी ध्यान रखा गया है। आम बजट 2022-23 में केन-बेतवा लिंक परियोजना में मध्यप्रदेश के लिए 1400 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा फायदा प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के 9 जिले पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, दतिया, विदिशा, शिवपुरी रायसेन और उत्तरप्रदेश के बांदा, महोबा, झांसी तथा ललितपुर जिले के लोगों को होगा।
सारंग ने कहा कि इटारसी से विजयवाड़ा तक रेलवे का उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर बनाया जाना भी प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी का बजट है।