मध्य प्रदेश

इंदौर में अनोखा स्टार्टअप, नानी को कोरोना हराते देख आया ‘रूट्स’ का आइडिया

इंदौर ।   कोरोना के समय 81 साल की नानी ने 10 दिन के भीतर ही आसानी से कोरोना को मात दे दी। दादी ने इसका राज अपना 'पुराना शुद्ध खानपान' बताया और कहा कि अब खाने की वो 'शुद्ध' चीजें कहां मिल पाती हैं। यहीं से दो इंजीनियर सुपात्र उपाध्याय और हरिओम यादव के दिमाग में 'खाने की शुद्ध' चीजें लोगों तक इसे पहुंचाने का आइडिया आया। आज के व्यस्त जीवन में लोग खानपान पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। दूसरा फसलों पर कीटनाशकों को हद से ज्यादा उपयोग जमीन को बर्बाद तो कर ही रहा है हमारे शरीर को भी बीमारियों का घर बना रहा है। आजकल हर तरफ से अचानक हार्टअटैक की खबरें आम हो गई हैं। यहां तक कि बच्चे और युवा भी इसका शिकार हो रहे हैं। विशेषज्ञ डाक्टरों के मुताबिक इसका एक कारण खानपान और जीवनशैली के बदलाव भी है। इसलिए इन दो इंजीनियरों ने ठाना कि कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खानपान की पुरानी 'शुद्ध' चीजों को पहुंचाएं। इसके लिए देश के कोने-कोने से शुद्ध प्राकृतिक प्रोडक्ट इंदौर लाने की योजना बनाई। दोनों ने 1 साल तक पूरे देश में 16 राज्यों के 90 शहरों की 4500 किलोमीटर की यात्रा कर मोटा अनाज जिसमें मिलेट्स, रागी, जौ, मसाले, सूखे मेवे, जैसे 150 से ज्यादा सर्टिफाइड शुद्ध प्रोडक्ट खुद हाथ से चुनकर स्थानीय किसानों से करार किया। इसके लिए देश में जो फसल जहां प्रसिद्ध और ज्यादा होती है वहीं से प्राकृतिक प्रोडक्ट चुने। जैसे कश्मीर से अखरोट, मैंगलोर से काजू, नाशिक से किशमिश, तमिलनाडु से इलायची और कालीमिर्च, कन्याकुमारी से लौंग, राजस्थान से अश्वगंधा को चुना। यहां बिना किसी बिचौलिए के सीधा उन्हीं किसानों से करार किया जो प्राकृतिक और ऑर्गेनिक खेती करते हैं ताकि प्रोडक्ट की 'शुद्धता' बनी रहे। हार्टअटैक के पीछे तेल का बड़ा हाथ होता है, इसलिए इन्होंने खोपरा, मूंगफली, सरसों और बादाम से खुद लकड़ी की कच्ची घानी के जरिए 'शुद्ध तेल' भी तैयार करना शुरू किया। कच्ची घानी के तेल को आप अपने सामने बनते हुए देख सकते हैं। ये तेल केमिकल से पूरी तरह मुक्त होता है। इसके साथ ही पुरातन पद्धति वाली पत्थर वाली चक्की से आटा भी तैयार करते हैं जिससे डायबिटीज और हाई बीपी की समस्या में मदद मिलती है। मसाले भी हाथ से कूटकर ही तैयार करते हैं ताकि उनके तत्व बने रहें। इससे महिलाओं को रोजगार भी मिला। इस तरह सुपात्र और हरिओम ने इंदौर के निपानिया में स्टार्टअप 'रूट्स' की शुरुआत की। इसके जरिए सिर्फ प्राकृतिक और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स जिसमें सूखे मेवे, गिर गाय का बिलोना घी, मसाले, ऑर्गेनिक अनाज, मिलेट्स, दालें लोगों को इंदौर में बेचना शुरू किया।

खेती को भी बढ़ावा मिलेगा

'रूट्स' के को-फाउंडर सुपात्र उपाध्याय के मुताबिक 'हमारे दो मिशन है पहला खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों का सहयोग और दूसरा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शुद्ध प्राकृतिक और प्रोडक्ट को पहुंचाना ताकि वो स्वस्थ्य जीवन जी सकें। इसलिए हम बिना किसी बिचौलिए के प्रोडक्ट्स को उसके मूल स्थान से लेकर आते हैं।'

शुद्ध खानपान पर जोर क्यों

उपाध्याय के मुताबिक 'शुद्ध प्रोडक्ट के कई लाभ है। सबसे पहला तो जमीन और शरीर के लिए जहर माने जाने वाले कीटनाशकों मुक्त होते हैं। इन प्रोडक्ट्स में प्रोषक तत्वों की मात्रा भरपूर होती है जिससे शरीर को फायदा होता है और हमारा प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत रहता है।'

आगे की योजना

'रूट्स' के को-फाउंडर हरिओम यादव के मुताबिक 'मांग ज्यादा होने के कारण हम इंदौर में निपानिया के अलावा विस्तार कर 2-3 और स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद मध्यप्रदेश के और शहरों तक पहुंच बनाएंगे। इसके लिए कुछ निवेशकों से फंडिंग की बातचीत चल रही है।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button