इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशसीहोर

वंदना राजपूत एवं अमन मिश्रा सीहोेर में डिप्टी कलेक्टर पदस्थ, प्रगति वर्मा को भेजा शहडोल

राज्य प्रशासनिक सेवा केे 24 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

भोपाल-सीहोेर। राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेेवा केे 24 अधिकारियोें के तबादला आदेश जारी किए हैैं। जारी सूची मेें डिप्टी कलेक्टर गुना मेें पदस्थ रहीं वंदना राजपूत एवं डिप्टी कलेक्टर सागर मेें पदस्थ रहे अमन मिश्रा को सीहोर जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी तरह सीहोर में पदस्थ रहीं डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को जिला शहडोल एवं रवि वर्मा को सीहोेर से जिला इंदौर मेें डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। इसी तरह बुधनी एसडीएम शैलेंद्र हनोतिया को रजिस्ट्रार मप्र फार्मेसी काउंसिल भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है। अन्य अधिकारियोें में रानी बाटड को अपर कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा से सीईओ जिला पंचायत मंडला, संजय कुमार जैन महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल को उप सचिव मप्र शासन श्रम विभाग तथा सचिव मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मचार कल्याण मंडल एवं कल्याण आयुक्त मध्यप्रदेश असंगठित शहरी-ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल, सुनील दुबे सीईओ जिला पंचायत मंडला से उप सचिव मप्र शासन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग तथा संचालक निवेश संवर्धन, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल का अतिरिक्त प्रभार, शुचिस्मिता सक्सेना को अपर संचालक पीईबी भोपाल से उपसचिव मप्र शासन राजस्व विभाग, मनोज कुमार ठाकुर को अपर कलेक्टर जिला नरसिंहपुर से अपर कलेक्टर जिला होशंगाबाद, आशीष कुमार पाठक को उपसचिव मप्र शासन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग तथा संचालक निवेश संबर्धन मप्र टूरिज्म बोेर्ड भोपाल से सीईओ स्मार्टसिटी उज्जैन, भूपेंद्र कुमार गोयल संयुक्त आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर से अपर कलेक्टर जिला भोपाल, विवेक कुमार रघुवंशी अपर कलेक्टर जिला गुना से सीईओ जिला पंचायत गुना, डॉ. अभय सिंह खरारी डिप्टी कलेक्टर झाबुआ से अवर सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल, उमराव सिंह मरावी अपर कलेक्टर जिला भोपाल से सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी, ओमप्रकाश सनोड़िया संयुक्त कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा से अपर कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा, दीपक कुमार वैद्य संयुक्त कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा से अपर कलेक्टर जिला नरसिंहपुर, राजेश कुमार शक्ला डिप्टी कलेक्टर जिला रतलाम से डिप्टी कलेक्टर जिला सिंगरौली, मायाराम कौल डिप्टी कलेक्टर जिला कटनी से डिप्टी कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा, रवीश श्रीवास्तव अवर सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल से डिप्टी कलेक्टर जिला रायसेन, वंदना जैन डिप्टी कलेक्टर जिला सिवनी से डिप्टी कलेक्टर जिला मुरैना, रोहित बम्होरे डिप्टी कलेक्टर जिला बालाघाट से डिप्टी कलेक्टर जिला सागर (विभागीय आदेश दिनांक 2-9-21 द्वारा डिप्टी कलेक्टर, जिला पन्ना किया गया स्थानांतरण संशोधित करते हुए), तरूण जैन को डिप्टी कलेक्टर जिला निवाड़ी से डिप्टी कलेक्टर जिला झाबुआ और नीलेश पारीख सीईओे जिला पंचायत गुना से सेवाएं मूल विभाग ग्रामीण विकास सेवा में वापस की गई हैै। जारी आदेश में टीना यादव संचालक अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अपर संचालक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह शैलेंद्र कुमार हनोतिया द्वारा रजिस्टार मप्र फार्मेसी काउंसिल भोपाल का पदभार ग्रहण करने पर कृष्ण कुमार रावत अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं रजिस्टार मप्र फार्मेसी काउंसिल भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल रजिस्टार मप्र फार्मेसी काउंसिल भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button