जबलपुरमध्य प्रदेश
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपंन्न हुई मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम
डिंडौरी
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत उप सरपंच, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष जिला पंचायत की मतगणना हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपंन्न हुआ। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आयोजित प्रशिक्षण में अधिकारियों को निर्वाचन नियमों का पालन करते हुए निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपादित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रपत्र भरने में सावधानी बरतने को कहा है। इस अवसर पर एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला सहित मास्टर टेनर एवं विभागीय विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।