भोपालमध्य प्रदेश

व्यापमं: एग्जाम सेंटर्स पर अवैध वसूली से आरक्षक भर्ती परीक्षा पर संकट

भोपाल
व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के एग्जाम सेंटरों पर उम्मीदवारों से अवैध वसूली होती है। इसकी शिकायत व्यापमं अधिकारियों तक पहुंच गई है। इसलिये अधिकारियों ने आरक्षक भर्ती परीक्षा कराने वाली एग्जाम एजेंसी को तलब किया है। एजेंसी अपनी बैकअप कंपनी को लेकर सही तथ्य प्रस्तुत नहीं कर सकती है तो व्यापमं को आरक्षक भर्ती परीक्षा को एक बार फिर टालना होगी। इसके बाद व्यापमं नई एजेंसी से आरक्षक भर्ती परीक्षा कराएगा।

एजुक्विटी कॅरियर टेक्नोलॉजी व्यापमं के 12 लाख 17 हजार उम्मीदवारों की आनलाइन एग्जाम लेगा। एजुक्विटी पर्दे के पीछे सार्इं एजुकेयर कंपनी से परीक्षा केंद्र तैयार कराता है। उक्त केंद्रों पर उम्मीदवारों से बैग रखने और पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली होती है। इसकी शिकायत व्यापमं अधिकारियों को दर्ज करा दी गई है। इससे पूरे व्यापमं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि अभी तक इस प्रकार की अवैध वसूली की घटनाएं सामने नहीं आई थी। इसलिये व्यापमं अधिकारियों ने एग्जाम एजेंसी को अवैध वसूली और गलत तरीके से सार्इं एजुकेयर कंपनी को तैयार कराकर एग्जाम सेंटर तैयार के संबंध में जवाब-तलब करने बैठक 27 दिसंबर को बैठक रखी है। एजेंसी उक्त दोनों प्रकरणों में सही जवाब नहीं दे पाती है तो व्यापमं को परीक्षा कराने के लिये एजेंसी का चयन करने संबंधी निर्णय लेने आरक्षक भर्ती परीक्षा को आगे बढ़ाना होगा।

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। प्रदेश में दोबारा से बंद की स्थिति बने या शासन परीक्षाओं को लेकर सख्ती बरतना शुरू करे इसलिए व्यापमं अपनी करीब दस परीक्षाओं को पूर्ण कराने की तैयारी में लगा हुआ है। एग्जाम एजेंसी की करतूतों के कारण व्यापमं परीक्षाएं कराने में टालमटोली भी कर सकता है।

3  हजार 862 पद जीडी आरक्षक और 138 पद रेडियो आरक्षक की भर्ती आनलाइन एग्जाम लेगा। परीक्षा के लिये 12 दिन शेष हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा केंद्रों का चयन नहीं हो सका है। जबकि डेढ़ माह तक चलने वाली परीक्षा में करीब 12 लाख 17 हजार उम्मीदवारों को शामिल
होना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button