भोपालमध्य प्रदेश

कोरोना से जंग: शिवराज बोले-देर मत करना टीका जरूर लगवा लेना बच्चों

भोपाल
कोरोना के खिलाफ आज से देश में एक बड़ी लड़ाई शुरू हो गई है। देश के 15 से 18 साल के 7.50 करोड़ किशोरों को आज से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। इस उम्र के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाए गए हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को सख्त हिदायत दी है कि बच्चों और बड़ों का टीका मिक्स न हो इसलिए दोनों के वैक्सीनेशन सेंटर अलग-अलग बनाए जाएं। इसके चलते देशभर में सिर्फ स्कूलों में ही बच्चों का टीकाकारण किया जा रहा है।  2007 या इससे पहले जन्मे बच्चे रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन ले सकते हैं। बच्चों को अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 15 से 18 साल तक के बच्चों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा है कि बच्चों देर मत करना, टीका जरूर लगवा लेना। वैक्सीन से कोरोना संक्रमण गंभीर नहीं होता है। इसलिए वैक्सीन खुद लगवाने के बाद अपने साथ वाले दूसरे मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करना है। साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना है कि जब तक कोरोना है तब तक मास्क लगाने में कोई कोताही नहीं करना है।

प्रदेश में सोमवार से शुरू हुए 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं लड़ना है और यह लड़ाई हमें मास्क और वैक्सीन के जरिये लड़नी है। राजधानी के सुभाष स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचे सीएम चौहान ने कहा कि आपकी बहादुरी और समझदारी कोरोना से लड़ाई में जीत दिलाएगी। सरकार की पूरी कोशिश है कि स्कूल, कॉलेज खुले रहें, इन्हें बंद नहीं करना पड़े क्योंकि पढ़ाई के लिए इनका खुले रहना जरूरी है। साथ ही किसी भी तरह का रोजगार संकट भी पैदा न हो।  मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आज से 8667 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोवैक्सीन लगाई जा रही है। सभी पात्र बच्चों को इसी माह वैक्सीन लगाने की तैयारी सरकार ने की है। सीएम चौहान ने कहा कि मास्क लगाने को जीवन का अंग मानकर काम करना है क्योंकि वेंटिलेटर के मास्क की बजाय पहले से सुरक्षात्मक मास्क लगाना ज्यादा अच्छा है। उन्होंने कहा कि 28 दिन बाद दूसरा डोज भी लगवाना है।

सीएम ने बताया कि आज प्रदेशभर के 8667 सेंटरों में 12 लाख बच्चों के वैक्सीनेशन के डोज लगाने का टारगेट रखा गया है। प्रदेश में तीसरी लहर लगभग आ चुकी है। इससे सतर्क रहने की भी जरूरत है क्योंकि प्रदेश में पिछले  24 घंटे में 222 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में 774 केस एक्टिव हो चुके हैं। इसमें इंदौर,भोपाल व जबलपुर में सर्वाधिक केस सामने आए हैं।  

देश में कोरोना की रफ्तार आए दिन बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 123 लोगों की मौत हो गई।  संक्रमितों की यह संख्या पिछले 107 दिनों या 17 सितंबर के बाद सबसे जयादा है। दो जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में देश में रोज औसतन 18,290 नए मरीज सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की संक्रमण दर इतनी तेज है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर ही इसमें 175 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। नौ अप्रैल 2020 के बाद यह सबसे ज्यादा साप्ताहिक वृद्धि है। जबकि, दूसरी लहर के दौरान एक सप्ताह में अधिकतम 75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button