खंडवा में 15 दिन से जल संकट, चक्काजाम करने को मजबूर हुए शहरवासी
खंडवा
भीषण गर्मी के बीच शहरवासी जल संकट झेलने को मजबूर हो रहे हैं। नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन फूटने के बाद से शहर के कई हिस्सों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में नाराज लोग सड़कों पर उतर रहे हैं शनिवार सुबह करीब नौ बजे खानशाह वली वार्ड के लोग पानी की मांग करते हुए नागचून रोड पर बर्तन लेकर पहुंच गए। यहां लोगों ने रास्ते पर बाइक और अन्य वाहन खड़े करके चक्का जाम कर दिया। महिलाएं बर्तन लेकर सड़क पर बैठ गई। कुछ ही देर में इस रूट पर वाहनों की कतार लग गई। प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 15 दिन से वार्ड में नर्मदा जल का वितरण पर्याप्त नहीं हो रहा है।
अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में पानी के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर मोघट थाना क्षेत्र से पुलिस लोगों को समझाइश देने के लिए पहुंची लेकिन लोग नगर निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। यहां पहुंचे नगर निगम के सब इंजीनियर संजय शुक्ला ने लोगों को टैंकरों से पानी देने की बात कही। मौके पर पांच टैंकर पानी भी पहुंचा दिया गया लेकिन रहवासियों ने कहा कि हमें टैंकरों से पानी नहीं चाहिए। जब नर्मदा जल का कनेक्शन लिया है तो नलों से पानी क्यों नहीं दिया जा रहा है।
विदित हो कि खानशाह वली वार्ड के रहवासियों ने करीब 15 दिन पूर्व भी पानी नहीं मिलने पर आक्रोश जताते हुए चक्का जाम कर दिया था। क्षेत्र के दानिश खान, मोहम्मद शफीक सहित अन्य रहवासियों ने कहा कि नर्मदा जल का वितरण एक दिन के अंतराल में होता है लेकिन कभी नलों में प्रेशर से पानी आया ही नहीं। पानी के लिए दूर दूर तक भटकना पड़ता है या फिर टैंकर पर आश्रित रहना पड़ता है। घनी आबादी वाले क्षेत्र में नाममात्र के टैंकर पानी पहुंचने से झगड़े की स्थिति भी बन जाती है।