मध्य प्रदेशसीहोर

203 खरीदी केंद्रों पर जिले में गेहूं खरीदी होगी, 16 हजार स्लॉट बुक

7 लाख मीट्रिक टन गेहूं का था लक्ष्य, लेकिन नहीं हो पाएगा पूरा, क्योंकि किसानों ने मंडियों में बेच दिया गेहूं

सीहोर। जिले में 4 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य शुरू हो रहा है। इसके लिए जिलेभर में 203 गेहूं खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। इस बार नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा जिले में 7 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन अब यह पूरा हो, इसकी उम्मीदें कम ही हैं, क्योंकि इस बार किसानों ने गेहूं का अच्छा दाम होने के कारण मंडियों में भी बेच दिया है।
सीहोर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी आज से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 16 हजार किसानों ने अपने-अपने स्लॉट भी बुक कराए हैं। सरकार द्वारा इस बार किसानों को 2015 रुपए समर्थन मूल्य दिया गया है। गेहूं खरीदी के लिए 203 केंद्रों में से 196 खरीदी केंद्र तो माल गोदामों पर ही बनाए गए हैं। इसके अलावा सीहोर में मौजूद स्टील सायलो पर भी खरीदी केंद्र बनाया गया है। इसी तरह शाहगंज मंडी में 2 केंद्र एवं 4 खरीदी केंद्र सहकारी समितियों में भी बनाए गए हैं।
तैयारी पूरी, लेकिन लक्ष्य नहीं होगा पूरा-
नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा गेहूं खरीदी की तैयारियां तो पुख्ता तौर पर की गई हैं। नागरिक आपूर्ति निगम को इस बार बंपर पैदावार की उम्मीदें थी और लक्ष्य भी 7 लाख मीट्रिक टन का तय किया गया था, लेकिन अब इस लक्ष्य पर पहुंच पाना मुश्किल होगा। हालांकि निगम के जिला कार्यालय द्वारा पर्याप्त मात्रा में बारदाना सहित अन्य तैयारियां करके रखी हुर्इं हैं, लेकिन अब गेंद किसानों के पाले में है।
मंडियों में भी जमकर हो रही है आवक-
इस बार रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण गेहूं के भाव में अच्छा उछाल रहा है। इसके कारण मंडियों में भी जमकर गेहूं की आवक हो रही है। 20 प्रतिशत के करीब गेहूं मंडियों में बिक चुका है एवं अब भी बड़ी संख्या में किसान अपना गेहूं मंडियों में लेकर जा रहे हैं। दरअसल सरकार द्वारा तो समर्थन मूल्य 2015 निर्धारित किया गया है, लेकिन किसानों को मंडियों में 2200 से लेकर 2600 रुपए तक का दाम मिल रहा है। सीहोर का प्रसिद्ध सरबती गेहूं तो 5 हजार रुपए क्विंटल से अधिक भाव पर बिक चुका है। ऐसे में इस बार किसानों की दिलचस्पी सरकार को गेहूं देने से ज्यादा मंडी में बेचने में ज्यादा दिखाई दे रही है।
इनका कहना है-
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य सोमवार से शुरू कराया जा रहा है। इसके लिए हमारी तरफ से सभी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां कर ली गई हैं। खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बारदाना सहित अन्य सामग्रियां पहुंचा दी गर्इं हैं। 16 हजार से अधिक किसानों ने अपने-अपने स्लॉट भी बुक करवा दिए हैं।
– सवाहत सलमान, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button