विद्युत सहायक अधिकारी सेवानिवृत्त हुए तो ग्रामीणों ने दी भावुक होकर विदाई
- अधिकारी को खुली जीप में बैठाया, रैली निकाली, डांडिया भी खेला
सीहोर। अक्सर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों की ऐसी खबरें तो पढ़ने-सुनने में आती है कि उनके साथ मारपीट हुई, लेकिन सीहोर जिले के बिलकिसगंज में एमपीईबी में पदस्थ एक विद्युत सहायक अधिकारी ऐसे भी हैं, जो सेवानिवृत्त हुए तो ग्रामीणों ने उन्हें अनूठे तरीके से विदाई दी। लोग उनकी सेवानिवृत्ति पर भावुक हुए तो वहीं अधिकारी को खुली जीप में गांव में घुमाया एवं डांडिया भी खेला।
सीहोर जिले के बिलकिसगंज में पदस्थ विद्यत सहायक अधिकारी सुनील पाराशर सहायक ग्रेड अपनी 35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। उनका विदाई समारोह दर्जनों गांव के किसानों ने समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में आयोजित किया। इस दौरान किसानों ने विद्युत सहायक अधिकारी सुनील पाराशर को खुली जीप में बैठाया, उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनकी विदाई के मौके पर डांडिया भी खेला। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने बताया कि जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि विद्युत सहायक अधिकारी श्री पाराशर सेवानिवृत्त हो रहे हैं तो सूचना मिलते ही सभी किसान उनके सम्मान में पहुंच गए और नाचते-गाते हुए ढोल-नगाड़ों पर डांडिया नृत्य करते हुए उनको शॉल, श्रीफल भेट कर साफा बांधा। एमएस मेवाड़ा ने बताया कि श्री पाराशर ऐसे अधिकारी थे, जिनके द्वारा अनेकों बार ग्रामीण, मजबूर, गरीब, बिमार दुखी उपभोक्ताओं के घरेलू बिजली बिल स्वयं की जेब से भरकर उनकी मदद की है, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर श्री पाराशर 24 घंटे अपनी सेवा के लिए तत्पर रहते थे।
शत-प्रतिशत हुई बिजली बिलों की वसूली-
क्षेत्रीय किसान हमेशा श्री पाराशर की कार्यशैली से प्रसन्न रहते थे, उनकी सहहृदयता एवं सेवा भावना का ही प्रतिफल है कि हाल ही में बिलकिसगंज विद्युत मंडल को बिजली के बिल वसूली हेतु 2 करोड़ 8 लाख का लक्ष्य दिया गया था। इसी लक्ष्य को पूर्ण करते हुए श्री पाराशर ने बिलकिसगंज विद्युत मंडल की पूरी टीम के साथ उससे अधिक 2 करोड़ 35 लाख की वसूली बिना कोई जोर जबरदस्ती के उपभोक्ताओं से वसूल किए। यह भी देखा गया है कि बिलकिसगंज विद्युत मंडल हमेशा ही अपनी सेवा सहित बिजली बिल वसूली में भी जिले में सबसे अव्वल रहता रहा है।
ये रहे मौजूद-
विद्युत सहायक अधिकारी सुनील पाराशर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर चंदेरी, पिपल्यामीरा सहित कई गांवों के कृषकों के साथ अधीक्षण यंत्री सीएमडी आफिस भोपाल एसएल नरेठा, हेमंत मोतियानी कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल सीहोर, रमेश सिंह ए.ई.बिजोरी, शिवराम सिंह जेई विद्युत मंडल बिलकिसगंज सहित बिलकिसगंज विद्युत मंडल के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।