कौन बनेगा भाजयुमो का जिलाध्यक्ष?

सीहोर जिले के युवा नेताओं में चल रही कश्मकश

सीहोर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार द्वारा जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में विदिशा औैर अशोकनगर केे जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी हैै। इससे उम्मीद है कि अब जल्द ही सीहोेर सहित अन्य जिलाध्यक्षों के नाम भी सामने आ जाएंगे। सीहोर जिले में भी युवा मोेर्चा जिलाध्यक्ष के लिए कई नाम शामिल हैं। इनमें से किसके नाम की लॉटरी लगेगी यह तो सूची आने के बाद ही सामने आएगा, लेकिन इस समय धड़कनें कई युवा नेेताओें की बड़ी हुई है और सभी अपने को इस रेस में आगे बता रहे हैं। हालांकि युवा मोेर्चा अध्यक्ष केे लिए इस बार उम्र का क्राइटैरिया भी तय किया गया है। उसी के अनुरूप जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।
ये हैं प्रबल दावेदार-
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष के लिए यूं तो कई युवा नेताओें ने अपनी दावेदारी पेश की है, लेकिन कुछ नाम ज्यादा चर्चाओं में हैैं औैर उम्मीद भी है कि इन्हीं में से किसी एक नाम की मोहर लगेगी। युवा मोर्चा अध्यक्ष बनने के लिए कई दिनों से जिले के युवा नेताओं में कवायद चल रही है और वे अपनेे-अपने राजनीतिक आकाओं से मेेल-मुलाकात भी कर रहे हैं। वरिष्ठ नेताओें द्वारा उन्हें आश्वासन भी दिए जा रहे हैं, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन मारेगा इस रेस में बाजी। सीहोर जिले में जहां वर्तमान जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत की प्रबल दावेदारी है तोे वहीं भाजयुमो सलकनपुर मंडल के ग्रामीण अध्यक्ष चेतन पटेल भी कतार में हैं। नसरूल्लागंज के युवा नेता अमित मीणा, सीहोर विधानसभा से भूपेंद्र पाटीदार, दीप प्रजापति, इछावर विधानसभा से सुनील परमार, आष्टा विधानसभा से शिवम सोनी भी जिलाध्यक्ष के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि इस बार उम्मीद की जा रही है कि युवा मोर्चा का पद सीहोर विधानसभा के हिस्से में जा सकता है।