21 फरवरी को दीक्षा लेंगी इंदौर की कारोबारी कृति कोठारी
इंदौर
शहर के प्रमुख बाजार सियागंज में विद्युत व्यवसाय करने वाली उच्च शिक्षा प्राप्त 27 वर्षीया कृति कोठारी की दीक्षा की तारीख सोमवार को तय हो गई। गच्छाधिपति आचार्य मणिप्रभसागर महाराज के सान्निाध्य में 21 फरवरी को एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग पर समारोह आयोजित किया जाएगा।
आचार्य मणिप्रभसागर महाराज ने 24 अक्टूबर को जैन तीर्थ पालीताणा में कृति कोठारी को डेढ़ सौ से अधिक साधु-साध्वी, भगवंतों की मौजूदगी में त्याग और संयम की राह पर चलने की अनुमति दी थी, लेकिन दीक्षा की तिथि तय नहीं हो सकी थी। अब गच्छाधिपति ने तिथि तय कर दी है और वे स्वयं संघ सहित इस महोत्सव को सान्निध्य प्रदान करने इंदौर आएंगे। जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ जानकी नगर के दिलसुखराज कटारिया, दिनेश डोसी एवं प्रेमचंद कटारिया ने बताया कि कृति ने अपनी माता पुष्पा कोठारी एवं बहन के लिए जीवन निर्वाह की समुचित व्यवस्थाएं करने के बाद यह संकल्प लिया है। बहन की शादी हो चुकी है, जबकि पिता महेन्द्र कोठारी अब इस दुनिया में नहीं हैं।