भोपालमध्य प्रदेश
सीएम को पत्र लिख कमलनाथ ने की सत्र अवधि बढ़ाने की मांग

भोपाल
कांग्रेस विधायक दल ने बजट सत्र की समयावधि 31 मार्च तक बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट सत्र की अवधि बढ़ाई जाए, इस वक्त प्रदेश में कई मुद्दे हैं, जिन पर खुल कर सदन के अंदर चर्चा करना जरुरी है। इतने कम समय के बजट सत्र में सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गायों की मौतें हो रही है। कर्मचारियों की पेंशन को लेकर भी चर्चा होना चाहिए। ऐसे में इतने कम समय के सत्र में इन पर चर्चा विस्तार से नहीं हो सकेगी।