इंदौरमध्य प्रदेश

बस की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने वाहनों में लगाई आग

 धरमपुरी ।  सोमवार दोपहर करीब सवा बारह बजे धरमपुरी की ओर से इंदौर की ओर जा रही वर्मा बस की चपेट में धरमपुरी का ही एक बाइक सवार युवक आ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो ग‌ई। बताया जा रहा है कि बस चालक सीमेंट के ट्राले को क्रास कर रहा था। इस दौरान सामने से आ रहा बाइक सवार बस की चपेट में आ गया। बस का टायर युवक के ऊपर से गुजर गया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो ग‌ई। युवक धरमपुरी नगर का ही होने से बड़ी संख्या के मृतक के परिजन व लोग मौके पर पहुंच ग‌ए। गुस्साए लोगों ने बस व ट्राले में आग लगा दी। पुलिस बल मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास कर रहा है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो ग‌ई है। खलघाट-धरमपुरी मार्ग पर आवागमन पुरी तरह से ठप हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button