पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए ट्रेविस हेड की ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुई वापसी
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट में शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मेजबान ने ट्रेविस हेड को टीम में शामिल किया है। हेड की वापसी होने के बाद मार्कस हैरिस को बाहर जाना पड़ा है। कप्तान पैट कमिंस ने हेड के टीम में शामिल होने की पुष्टि की है।
कंगारूओं ने अभी अपनी बॉलिंग अटैक को लेकर कोई खुलासा नहीं किया और ऐसा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के फिटनेस टेस्ट के बाद गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-0 से आगे है। सीरीज का चौथा टेस्ट रोमांचक अंदाज में ड्रॉ रहा था।
ट्रेविस हेड सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट में नहीं खेले गए थे क्योंकि वह कोरोना के कारण टीम से बाहर हो गए थे। लेकिन पांचवें टेस्ट में वापसी करने के बाद वह उस्मान ख्वाजा के साथ बैटिंग कर सकते हैं। ख्वाजा ने सिडनी में पहली पारी में 137 और दूसरी पारी में नाबाद 101 रन बनाए थे। वहीं, हैरिस ने सीरीज के पहले चार मैचों में 30 से कम की औसत से 179 रन बनाए हैं। हेड के आने के बाद ख्वाजा ओपनिंग कर सकत हैं जबकि हेड नंबर-5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ओपनिंग में ख्वाजा का अबतक शानदार रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने 7 पारियों में 484 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है।