भारत में बीते 24 घंटों में 1,150 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 365
नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार (09 अप्रैल) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,150 नए केस सामने आए हैं। वहीं देश में एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार 365 है, जो कुल संक्रमणों के 03 फीसदी है। देश में कोरोना से अब तक 5 लाख 21 हजार 656 लोगों की जान गई है। देश में कोरोना से कुल रिकवरी की संख्या 42501196 है।
देश में 185.55 करोड़ वैक्सीनेशन आंकड़ा
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,85,55,07496 है। देश में बीते 24 घंटों में 14 लाख 79 हजार 544 वैक्सीन डोज दी गई है। अब 10 अप्रैल से 18 साल से ऊपर सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगेगी।
दिल्ली में क्या है कोरोना की स्थिति
दिल्ली में 01 अप्रैल से 08 अप्रैल के बीच कोरोना वायरस के 826 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो भारत के नए मामलों का 11.33 प्रतिशत है। राज्य में भी पिछले सप्ताह सकारात्मकता 0.51 प्रतिशत से बढ़कर 1.25 प्रतिशत हुई है।