देश

कोरोना के नए मामलों में 14% की गिरावट, 24 घंटों में मिले 22270 नए मरीज

नई दिल्ली
 लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी गिरावट आई है और नए केस 30 हजार से नीचे दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 22270 नए मरीज मिले हैं, जो शुक्रवार के आंकड़ों से करीब 14 फीसदी कम हैं। इसके अलावा बीते एक दिन में 60298 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना वायरस से रिकवर मरीजों की कुल संख्या 4,20,37,536 हो गई है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 2 फीसदी से भी नीचे आ गया है और फिलहाल 1.8 फीसदी है।
 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस की वजह से 325 लोगों की जान गई है और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,11,230 हो गई है। वहीं, कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने से एक्टिव मामलों में गिरावट आई है और अब देश में एक्टिव मरीज केवल 2,53,739 हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अभी तक वैक्सीन की कुल 175.03 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

केरल सहित इन पांच राज्यों में कोरोना के केस सबसे ज्यादा
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों में आई गिरावट के बाद ज्यादातर राज्यों ने कोविड प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है, वहीं कुछ राज्यों ने पूरी तरह से प्रतिबंधों को हटा लिया है। फिलहाल जिन पांच राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक मामले सबसे ज्यादा हैं, उनमें केरल (7,780 केस), महाराष्ट्र (2,068 केस), कर्नाटक (1,333 केस), राजस्थान (1,233 केस) और मिजोरम (1,151 केस) शामिल हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर मिले कोरोना वायरस के कुल मामलों में से 60.92 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं, जिनमें से 34.93 फीसदी मामले अकेले केरल में दर्ज किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button