देश में एक दिन में 1,675 मामले आए सामने,सक्रिय केस 14841,31 मरीजों की हुई मौत
नई दिल्ली
देश में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1675 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1635 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से 31 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में अब कोरोना के एक्टिव मामले 14841 लोग बचे हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.41 फीसदी है। अभी तक कोरोना महामारी देश में 524490 लोगों की जान ले चुका है। देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 1925270955 डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 1376878 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। बता दें कि सोमवार को कोरोना के 2022 नए मामले सामने आए थे जबकि 46 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी।
इस बीच अच्छी खबर यह है कि फाइजर ने 5 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की ट्रायल रिपोर्ट को जारी कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच साल तक के बच्चों पर फाइजर की वैक्सीन की तीसरी डोज 80 फीसदी असरकारक है। फाइजर ने एफडीए को इस वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए आवेदन किया है। ऐसे में अगर एफडीए इस वैक्सीन को अनुमति दे देता है तो जल्द ही पांच साल से कम उम्र के बच्चों को भी कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाएगी। यह वैक्सीन वयस्कों की तुलना में 10 गुना कम बच्चों को दी जाएगी। वैक्सीन को अनुमति देने के लिए एफडीए ने एक कमेटी का गठन किया है जोकि 15 जून तक अपनी रिपोर्ट को सौंप सकता है।
क्या है रिकवरी रेट
मिनिस्ट्री ने कहा कि एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.03 फीसदी है. जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.75 फीसदी दर्ज की गई थी.
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक कुल 5,24,490 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 14,841 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 1635 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.41 फीसदी है।
देश में अब तक कुल 4,26,00,737 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,92,52,70,955 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,76,878 डोज लगाई गई है।
दिल्ली का हाल
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 268 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल यानी 23 मई को 365 नए मामले सामने आए थे और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,819 है।