24 घंटों के भीतर देश में मिले 2.47 लाख नए मामले, एक ही दिन में 27% बढ़े कोरोना मरीज
नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब अपने चरम पर पहुंत रही है। आज (गुरुवार 13 जनवरी) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं। चल रही कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक एक दिन में हुई बढोतरी है। बीते दिन बुधवार 12 जनवरी से ये मामले 27 प्रतिशत अधिक है। देश में आज कल से 52,697 अधिक कोविड-19 के मामले आए हैं। बुधवार को कोरोना वायरस के 1 लाख 94 हजार 720 केस आए थे। वहीं कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी भारत में कुल 5 हजार 488 हैं।
गुरुवार 13 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 84 हजार 825 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख के पार हो गई है। वर्तमान में भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख 17 हजार 531 हैं। एक्टिव केसों की संख्या में पिछले 1 हफ्ते से लगातार 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है।
बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 380 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से अब तक भारत में 4 लाख 85 हजार 035 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के कुल मामले 3,63,17,927 है। देश में कोरोना दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.11 फीसदी हो गया है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10.80 प्रतिशत है।पॉजिटिविटी रेट कल 11.5% से बढ़कर 13% हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 3.08 प्रतिशत शामिल है। देश में कोरोना रिकवरी रेट घटकर 95.59 प्रतिशत हो गई है।