देश

आफताब का राज खोलेंगी 2 लड़कियां, पुलिस दर्ज करेगी बयान

मुंबई। श्रद्धा वालकर हत्‍याकांड में जैसे-जैसे जांच प्रक्रिया तेज हो रही उसी प्रकार नए तथ्‍य भी सामने आ रहे हैं. अब तक की जांच में पता चला है कि हत्‍यारोपी आफताब पूनावाला डेटिंग एप के जरिये श्रद्धा वालकर से पहले 4 और लड़कियों को डेट कर चुका था. पुलिस का दावा है कि इनमें से 2 लड़कियों का पता लगाया जा चुका है. श्रद्धा हत्‍याकांड मामले में जल्‍द ही इन दोनों के बयान दर्ज करने की तैयारी है. बताया जा रहा कि 2 अन्‍य लड़कियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस को उम्‍मीद है कि इनसे कोई महत्‍चपूर्ण सुराग हाथ लगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आए हैं. पता चला है कि श्रद्धा वालकर से पहले आफताब पूनावाला डेटिंग एप के जरिये 4 और लड़कियों को डेट कर चुका था. इन 4 लड़कियों में से 2 मुंबई से सटे वसई की रहने वाली हैं. पुलिस ने इनका पता लगा लिया है और जल्द ही इनका बयान दर्ज किया जाएगा. बताया गया है कि 2 अन्य लड़कियां मुंबई के बांद्रा और बोरीवली की रहने वाली हैं, जिन्हें अब तक पुलिस ढूंढ नहीं पाई है. वसई पुलिस बाकी की 2 लड़कियों को ट्रेस करने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ जुटी हुई है. वसई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब साल 2013 से ही डेटिंग एप का इस्तेमाल कर रहा था. वर्ष 2018 में वह इसी डेटिंग एप के जरिए श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप में आया था. सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा के एक दोस्त ने दिल्ली पुलिस को यह बयान दिया है कि श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप में रहने के बावजूद आफताब के कई और लड़कियों से अफ़ेयर थे. वह उनके साथ घूमता भी था, लेकिन श्रद्धा किसी से बात भी कर लेती थी तो वह उसके साथ मारपीट पर उतारू हो जाता था. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की दोस्त शिवानी म्हात्रे व पूर्व मैनेजर करण बेहरी से श्रद्धा के साथ व्हाट्सएप पर हुई चैट्स को भी सबूत के तौर पर लिया है. उधर श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने पुलिस बताया कि वह और उनकी पत्नी हर्षिला वालकर अगस्त 2019 में शादी का प्रस्ताव लेकर आफताब के घर गए थे. विकास वालकर ने आफताब के घरवालों के सामने दोनों की शादी कराने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. आफताब के चचेरे भाई ने उन्‍हें यह कहते हुए बेइज्जत किया कि फिर कभी दरवाजे पर मत आना.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button