देश

देश में 24 घंटे में कोरोना के 2022 केस सामने आए

नई दिल्ली

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona Case In India) के 2,022 नए मामले सामने आए. 2,099 लोग कोरोना से ठीक हुए और 46 लोगों की मौत हुई. वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो पिछले 24 घंटे में 123 एक्टिव केस सामने आए, जिसके बाद एक्टिव केस का कुल आंकड़ा 14,832 तक पहुंच गया है. पॉजिटिविटी दर 0.69 फीसदी रहा, जबकि फिलहाल रिकवरी रेट 98.75 फीसदी दर्ज (Recovery Rate) किया गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2099 मरीज ठीक हुए हैं.

कल के मुकाबले आज कोरोना के 9 फीसदी कम मामले हैं. कल (रविवार) को कुल 2226 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 31 लाख, 38 हजार 393 हो गई है. बता दें देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.49 फीसदी हो गया है. अब तक देश में कुल 84.70 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 2,94,812 सैंपल की जांच की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 192.38 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक कुल 5,24,459 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 14,832 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 2099 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। कुल पॉजिटिविटी रेट 0.69 फीसदी है।

दिल्ली में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को एक बार फिर कोरोना के मामलों में कमी देखी गई हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोविड-19 के 365 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई. दैनिक संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत दर्ज की गई. कोरोना वायरस संक्रमण के इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या कल बढ़कर 19,03,554 हो गई थी. जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,201 पर पहुंच गई थी.

देश में रोजाना कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बता दें रोजाना कोरोना के नए मामलों की संख्या हजार के करीब आ रही है. हालांकि पहले के मुकाबले अब कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.

कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी

बता दें कि, देश में महामारी कोरोना की ताजा रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के हर दिन के मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। रोजाना ही कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या हजारों के करीब मिल रही है। हालांकि, पहले के अब कोरोना का संक्रमण काबू में है और कोरोना महामारी की बिगड़ी स्थिति में हल्‍का सा सुधार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button