देश
24 साल का बेटा, 42 साल की मां: एक साथ पास की PSC परीक्षा, अब बनेंगे अफसर
नई दिल्ली
केरल की मलप्पुरम में मां-बेटे ने लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा एक साथ पास की है।42 वर्षीय मां बिंदु और उसके 24 वर्षीय बेटे विवेक के लिए सफलता किसी सपने के सच होने जैसा है। बेटे विवेक ने कहा, कभी नहीं सोचा था कि हम एक साथ परीक्षा पास करेंगे।